ग्वालियर — राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शनिवार को प्रसिद्द शक्तिपीठ पीताम्बरा मंदिर दतिया में जाकर विशेष पूजा अर्चना की। .. राष्ट्रपति शनिवार दोपहर एक बजकर पचास मिनिट पर ग्वालियर के महाराजपुरा विमानतल पर पहुंचे जहा मुख्यमंत्री की प्रतिनिधि के तौर पर मध्यप्रदेश की नगरीय आवास विकास मंत्री माया सिंह ने उनकी अगवानी की। ..
इसके बाद 2 बजे राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से दतिया रवाना हुए उनके साथ माया सिंह भी थी। .. दतिया में प्रदेश के जन संपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनकी अगवानी की। .. यहाँ पहुँचने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी मान पीताम्बरा मंदिर पहुंचे जहाँ राजस्थान की मुख्यमंत्री और मंदिर की अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने उनकी अगवानी की। ..
इसके बाद राष्ट्रपति ने पीताम्बरा के दर्शन किये और विशेष पूजा अर्चना करने के बाद वापस ग्वालियर महाराजपुरा विमानतल से शाम पांच बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो गये