close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

सिंधिया को उन्हीं के गढ़ में घेरने की तैयारी

  • सिंधिया को उन्हीं के गढ़ में घेरने की तैयारी

  • 17 में से 15 ट्रस्ट फर्जी प्रदेश के सबसे बड़े भू माफिया है सिंधिया कांग्रेस का आरोप..

ग्वालियर बुरहानपुर – मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को उन्हीं के गढ़ में घेरने की पूरी तैयारी में लगती है। जिसके तहत आज कांग्रेस ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश का सबसे बड़ा भूमाफिया बताते हुए कहा कि उनके 17 ट्रस्ट में से 15 ट्रस्ट फर्जी है । यदि यह दस्तावेज गलत हो तो श्री सिंधिया हमारे खिलाफ फौजदारी की कार्यवाही करें।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित ओर नेताओं के साथ मिलकर ज्योतिरादित्य सिंधिया कई बड़े ओर गंभीर आरोप लगाएं है। केके मिश्रा ने कहा है कि सिंधिया ने जमीनों के खेल की पूर्ति न होने के कारण ही मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने का घोर अपराध किया था।

इसके साथ ही उन्होनें ये भी कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की कमलनाथ से आजतक जितनी भी मुलाकात हुई…. वह विकास के एंजेट को लेकर कभी भी नही मिले…. बल्कि हमेशा राजनीतिक ब्लैकमेलिंग की बात सिंधिया ने की है….

जिसमें ट्रांसफार्म से लेकर बेशकीमती जमीनों को अपने नाम करवाया है। वहीं केके मिश्रा ने ये भी कहा है कि यदि आपको दिये 171 पेज के यह जमीनी दस्तावेज गलत है तो सिंधिया हम पर फौजदारी की कार्यवाही करें उन्होंने कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस सरकार का साथ देना….

हम लोगों का बड़ा राजनीतिक अपराध है, हम उसे स्वीकार करते है। वही एक सबाल पर कांग्रेस प्रवक्ता श्री मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के दो फर्जी टाइगर कमल नाथ के पोस्टर से डर रहे है जब कामलनाथ खुद सामने आएंगे तो उनकी क्या हालत होगी आप समझ सकते हैं। वही प्रवक्ता केके मिश्रा पीसी में पूरी तैयारी के साथ…. कई दस्तावेजों की पोटली लेकर प्रेसवार्ता में पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस नेता मुरारीलाल दुबे ने भी सिंधिया पर जमीन से जुड़े कई दस्तावेजो का हवाला देते हुए गंभीर आरोप लगाये।

वहीं इसी मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव ने सिंधिया को प्रदेश का सबसे बड़ा भू माफिया बताया है। अरूण यादव ने बुरहानपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश के सबसे बड़े भू माफिया है…

उन्होनें ग्वालियर-चंबल संभाग में करोड़ो एकड़ आम लोगों एवं सरकारी जमीन दबाकर बैठे है। भाजपा बेईमानी से सरकार बनाई है, इसका हिसाब किताब तो जनता एवं कांग्रेस पार्टी आने वाले उपचुनाव में करेगी, जो यह 15 साल में नहीं कर पाए वो हमने 15 महीने में करके दिखाया चाहे वो किसान कर्जमाफी हो या इंदौर से भू माफ़ियायों को सफाया करना हो….।

Leave a Response

error: Content is protected !!