दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया जिले के ग्राम भिटारी स्थित कुटी सरकार मंदिर से चोर दरम्यानी रात मंदिर के पुजारी और अन्य लोगों को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर मंदिर में स्थापति सैकडों वर्ष प्राचीन अष्टधातु की लक्ष्मण एवं सीता जी की मूर्ति सहित तीनों मूर्तियों को चुराकर ले गए जब कि राम जी की मूर्ति वह छोड़ गए। श्रद्धालुओं के चक्काजाम कर दबाव बनाने पर डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट टीम ने मौके पर जांच की पुलिस को संदिग्ध आरोपी के सीसीटीवी फुटेज भी मिले है पुलिस का दांवा है वह जल्द चोर को पकड़ लेगी।
पुजारी सहित सभी 5 लोग सुबह मिले बेहोश …
भांडेर तहसील के ग्राम भिटारी स्थित मार की कुटी सरकार मंदिर में राधाकृष्ण मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था जिसके लिए पुजारी ध्रुवदास, मंगल सिंह, आश्रम पर रुके थे साथ ही कारीगर दीपक त्यागी, अनिल कुलरिया एवं रामसिंह नेता भी काम।के बाद मंदिर में ही रुक जाते थे सोमवार मंगलवार की रात को किसी ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर सभी पांचों को बेहोश कर दिया और मन्दिर में स्थित लक्ष्मण एवं सीता जी की मूर्ति चुरा ले गए। साथ ही राधा कृष्ण के मंदिर का निर्माण कर रहे कारीगर दीपक त्यागी के कमरे में से पल्सर मोटरसाईकिल, एटीएम कार्ड सहित नगदी दस से पंद्रह हजार रुपए राशि चोर चोरी कर ले गए ।
अज्ञात व्यक्ति ने नशीला पदार्थ मिली चाय बनाकर सभी को पिलाई …?
सुबह जब ग्रामीण मंदिर पर आए तो यहां पुजारी सहित सभी को बेहोश देखकर उनके होश उड़ गए तुरत फुरत घटना की गोदन थाना पुलिस को जानकारी दी ग्रामीणों ने बताया गया कि सोमवार को सुबह एक बाहरी व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष थी कुटी सरकार मंदिर पर आया था जो दिन भर मंदिर पर रहा और मंदिर पर रात्रि में शयन आरती होने के उपरांत संभवत उक्त व्यक्ति ने चाय बनाकर पुजारी सहित मंदिर पर मोजूद सभी को पिलाई थी चाय पीने के बाद सभी अचेत हो गए लगता है उसने चाय में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था और वह मूर्ति सहित वाहन नगदी और अन्य सामान चोरी कर ले गया। जबकि यह भी संभावना है उसके अन्य साथी भी साथ हो सकते हैं।
पुलिस पहुंची मौके पर, बेसुध लोगों को भेजा अस्पताल …
खबर मिलने पर गोंदन थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच कर अचेत अवस्था में पुजारी तथा अन्य को उपचार हेतु इन्दरगढ़ अस्पताल भेजा साथ ही घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव सहित अन्य थानों की पुलिस ने भी घटना स्थल पहुंची और जांच शुरू की।

करीब ढाई तीन सौ साल प्राचीन है अष्टधातु की धार्मिक मूर्ति …
ग्रामीणों ने बताया कि सीताजी एवं लक्ष्मण जी की यह मूर्ति ढाई तीन सौ साल पुरानी है जो अष्ट धातु से निर्मित बेशकीमती है उन्होंने बताया सन् 1991 में भी इस मंदिर से लक्ष्मण एवं सीता जी की मूर्ति चोरी हुई थी। जिसे ग्राम बागुर्दन का चोर चोरी कर ले गया था जो पुलिस ने बरामद कर ली थी।
अंचल के श्रद्धालु गमगीन …
कुटी सरकार मंदिर से मूर्ति चोरी की घटना की सूचना प्रातः काल जैसे ही अंचल में ग्रामीणों को लगी। कुटी सरकार में आस्था रखने वालों का हुजूम यकायक कुटी सरकार प्रांगण में एकत्रित हो गया। जिसने भी घटना की सुनी वह शोक मग्न दिखाई दिया।
पुलिस की जांच से असंतुष्ट ग्रामीणों ने किया चक्काजाम ..
लेकिन श्रद्धालु ग्रामीण पुलिस की सामान्य जांच से संतुष्ट दिखाई नहीं दिए और घटना से आक्रोषित श्रद्धालुओं ने इंदरगढ़ पण्डोखर मार्ग पर चक्का जाम लगा दिया और फिंगर एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वायड टीम से जांच कराने की मांग की। ग्रामीणों की मांग पर फिंगर एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वायड टीम मौके पर बुलाई गई जिसने गहन जांच पड़ताल की जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
सीसीटीवी फुटेज आए सामने ..
घटना में मुख्य आरोपी का सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसी टीवी फुटेज के अनुसार चोर दिन में भिटारी ग्राम के बस स्टैंड पर बाल कटवाने एवं मिठाई लेने आया था। उस दौरान वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
पुलिस का दावा शीघ्र होगा चोरी का खुलासा…
घटना स्थल पर पहुंचे एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव ने मंदिर कमेटी एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जांच के बाद चोरों का पुलिस जल्द चोरों का पता लगाकर शीघ्र घटना का खुलासा करेगी।