-
सिंधिया की गुमशुदगी के लगे पोस्टर
-
खोजकर लाने वाले को 5100 रुपये का इनाम घोषित
ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गये हैं, और उन्हें ढूढ़कर लाने वाले को 5100/- रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की गई हैं। यह पोस्टर सिंधिया के महल गेट के बाहर चस्पा किये गये है।
कांग्रेस नेता, सिद्धार्थ सिंह राजावत ने कहा हैं, कि अपने को जनसेवक बताने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले तीन माह से लापता हैं, और ग्वालियर भी नही आये है। उन्होंने पिछले दिनों अतिथि शिक्षकों को उचित मानदेय देने को लेकर सड़कों पर संघर्ष करने की चेतावनी तत्कालीन कांग्रेस सरकार को दी थी, उसका क्या हुआ उल्टा वे लापता हो गये।
जबकि इस समय कोरोना संकट से लोग परेशान हैं और प्रवासी मजदूर अपने घर पैदल जा रहे है इस संकट की घड़ी में लोगों की सेवा करने की बजाय वे गायब हैं इसलिये उनके नाम के हमने पोस्टर लगाये हैं और उनको ढूढ़कर लाने वाले को 5100/- रुपये इनाम देने की घोषणा भी की हैं।
ग्वालियर में सिंधिया के गुमशुदगी के पोस्टर लगने से स्पस्ट हैं कि, यह कांग्रेस और बीजेपी की आपसी राजनीति का खेल हैं। हाल में छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ के लापता होने के पोस्टर चस्पा हो चुके हैं।
उंसका जबाब देते हुए आज ग्वालियर में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुमशुदगी के पोस्टर कांग्रेस ने उनके महल के बाहर लगाकर सियासत को और हवा दे दी है, उस समय कांग्रेस, बीजेपी पर हमलावर थी अब बीजेपी की बारी हैं।
वीडियो देखे