भोपाल / कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए घोषित कुछ उम्मीदवारों को बदल सकती है सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों शिवपुरी और दतिया की सीटों पर जो उम्मीदवार कांग्रेस ने घोषित किए है उनके बदले जाने की संभावना कांग्रेस खेमे से आ रही हैं। बताया जाता है कांग्रेस अपनी दूसरी सूची आज जारी कर सकती हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए कांग्रेस ने पहली सूची में 144 प्रताशियों के नामों का ऐलान किया था लेकिन कुछ क्षेत्रों में घोषित प्रत्याशियों का जोरदार तरीके से विरोध शुरू हो गया था जिसमें दतिया और शिवपुरी प्रमुखता से शामिल हैं।
कांग्रेस ने शिवपुरी से केपी सिंह को टिकट दिया है जो पिछोर से लगातार 6 बार से चुनाव जीतते आए है केपी सिंह की जगह पिछोर से शैलेंद्र सिंह को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है लेकिन शिवपुरी सीट से बीजेपी के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी जो अब कांग्रेस में शामिल हो गए है उन्होंने टिकट मांगा था उनकी जगह केपी सिंह को पार्टी ने यहां से उम्मीदवार बना दिया जिससे रघुवंशी के समर्थक विरोध पर उतर आए थे और उन्होंने कमलनाथ से मिलकर अपना विरोध दर्ज कराया है उसी दौरान कमलनाथ ने इसको लेकर दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ने के बात कही थी जो काफी चर्चित हुई। इसके चलते शैलेंद्र सिंह की जगह केपी सिंह को बापस पिछोर से ही प्रत्याशी बनाया जाएगा,
इधर दतिया में पूर्व से सक्रिय पूर्व विधायक राजेंद्र भारती का कांग्रेस से टिकट पक्का माना जा रहा था लेकिन पार्टी ने उनको टिकट न देते हुए अवधेश नायक को टिकट दे दिया जो पिछले दिनों ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ने शामिल हुए है उन्हें टिकट दिए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार विरोध शुरू कर दिया स्थानीय स्तर पर धरना प्रदर्शन और पुतले फूंके तो भारती और उनके समर्थको ने दिल्ली हाईकमान से लेकर भोपाल तक दौड़ लगाई और अवधेश की जगह भारती को टिकट दिए जाने की मांग की और बगावत की चेतावनी भी दी।
यू तो कुछ और सीटों पर भी विरोध के स्वर गूंजे है लेकिन शिवपुरी और दतिया में घोषित प्रत्याशियों के टिकट काट कर बदले जाने की प्रबल संभावना पैदा हो गई है बताया जाता है कांग्रेस हाईकमान इस बारे में विचार विमर्श कर जल्द निर्णय ले सकता हैं।