close
भोपालमध्य प्रदेश

कल मतदान, विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, जीपीएस रखेगा निगरानी, एप पर देना होगी पल पल की जानकारी, दो मतदान कर्मियों की मौत

voting
voting

भोपाल / मध्यप्रदेश में 17 नवंबर शुक्रवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए मतदान दल आज सुबह से पोलिंग बूथों के लिए रवाना होना शुरू हुए और यह प्रक्रिया देर तक जारी रही जैसा कि प्रदेश के 64573 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। मतदान की पूरी प्रक्रिया पर जीपीएस से राज्य चुनाव आयोग के अफसर निगाह रखेंगे। लेकिन इस बीच बुरी खबर भी है इस दौरान एक मतदान कर्मी और एक सीआरपीएफ जवान की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई जबकि एक महिला कर्मचारी बेहोश हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज चुनाव आयोजन के मद्देनजर प्रदेश में 64573 मतदान केन्द्रों के लिए यह मतदान दल रवाना हुए,इन सभी दलों को जीपीएस ( ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) से जोड़ा गया है और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी इससे हर जिले की पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट पर नजर रखेंगे। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दफ्तर में टीमें तैनात की गई है जो हर जिले के मतदान दलों के रवाना होने की रिपोर्ट ले रहे है मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी व्यवस्थाएं करली गई है 38 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों की सीसीटीवी और वेब कॉस्टिंग से निगरानी की जायेगी। साथ ही जीपीएस से हर वाहन की लोकेशन ट्रेस होती रहेगी। माईक्रो ओब्जरवर, पीठासीन और सेक्टर अधिकारियों को संदिग्ध गतिविधियों से दूर रहने की ताकीद दी गई है।

चुनाव आयोग ने प्रदेश में मोबाइल, कंप्यूटर और अन्य संसाधनों से किए जाने वाले बल्क एसएमएस को बेन कर दिया गया है जिसके कारण दो दिन तक सामान्य एसएमएस ही किए जा सकेंगे। साथ ही सेक्टर अफसर रात के वक्त मतदान केंद्रों में ही रुकेंगे और उनके साथ एक डॉक्टर भी रहेगा ड्यूटी दे रहे डॉक्टरों को वोट देने के लिए ईडीसी जारी किए गए है और जिन वाहनों में रिजर्व ईवीएम रखी जायेंगी वह भी जीपीएस से लैस होंगे। इसके अलावा प्रदेश की 464 पोलिंग बूथ जहां दूर संचार सुविधा नही है वहां रनर के माध्यम से सीईओ एमपी इलेक्शन को जानकारी भेजी जायेगी।

निर्वाचन आयोग ने हर दो घंटे में मतदान केन्द्रों के गतिविधि ,मत प्रतिशत की जानकारी के लिए मतदान एप डाउन लोड कराया है पीठासीन अधिकारी और रिटर्निग अफसर शुरू में मतदान केंद्र पर पहुंचने से लेकर सामग्री जमा करने वाले स्थल की पूरी जानकारी इस एप में दर्ज करेंगे जबकि रिटर्निग अधिकारी की एप को डाउन लोड करने के साथ समीक्षा की जिम्मेदारी होगी।

खास बात है इस बार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) ने दफ्तर के अफसरों की संभागवार ड्यूटी भी लगाई है सयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री को नर्मदापुरम जबलपुर संभाग ,राकेश सिंह को इंदौर उज्जैन संभाग, बसंत कुर्रे को ग्वालियर चंबल एवं भोपाल संभाग की और रुचिका चौहान को सागर शहडोल रीवा संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लेकिन जिलों के सेंटर पर मतदान सामग्री बांटने का कार्य आज सुबह शुरू हुआ तो कुछ घटनाएं भी सामने आई है। बेतूल जिले की मुलाताई में मतदान संपन्न कराने आए मतदान कर्मी भीमराव पुत्र भोजू राव (55 साल) की अचानक आए हार्ट अटैक से मौत हो गई जबकि टीकमगढ़ में मतदान की ड्यूटी देने आए सीआरपीएफ जवान जनरल सिंह की एकाएक तबियत बिगड़ गई उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनको बचाया नही सका और उनकी मौत हो गई। इसके अलावा उज्जैन में एक महिला रंजिता को अस्थमा अटैक पड़ गया तबियत बिगड़ने पर उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!