close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

बाहरी लोगो की नजर में मध्यप्रदेश की राजनीति हो गई बिकाऊ – कमलनाथ

Kamalnath
Kamalnath
  • बाहरी लोगो की नजर में मध्यप्रदेश की राजनीति हो गई बिकाऊ कहा कमलनाथ ने

  • शिवराज और बीजेपी को धराशाई करने का अच्छा सगुन : पायलट

ग्वालियर – पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर कहा कि मैंने सौदे बाजी नहीं की शायद यही मेरी सबसे बड़ी गलती थी, क्योंकि मैं प्रदेश को कलंकित नहीं करना चाहता था। लेकिन शिवराजसिंह और बीजेपी ने प्रदेश को कलंकित कर दिया आज बाहर के लोग पूछते हैं आप उसी प्रदेश से है जहां राजनीति बिकाऊ है और विधायक खरीदे जाते हैं कमलनाथ यही नही रुके उन्होंने कहा है कि आज हाल यह हो गया है कि निगम पार्षद और गांव का सरपंच बनने के लिये अब चुनाव नही लड़ना पड़ेगा बोली लगेगी और जो जितनी ज्यादा बोली लगायेगा वही पार्षद और सरपंच बन जायेगा।

पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ मंगलवार की रात ग्वालियर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं लेने आये थे। उनके साथ आये राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के निशाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहे। सचिन पायलट ने कहा कि जनता ने 15 साल के कुशासन के बाद शिवराज जी को घर बैठा दिया था लेकिन वे पिछले दरवाजे से फिर सत्ता पर आ गए।

ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा और ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिंह सिकरवार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

कमलनाथ ने कहा कि मुझे जब शिवराज सिंह ने प्रदेश की सत्ता सौंपी थी तब भृष्टाचार, बेरोजगारी, महिला अपराध, माफिया राज सब में मध्यप्रदेश प्रदेश नंबर वन था। किसान आत्महत्या कर रहे थे युवा रोजगार के लिये तरस रहे थे। 15 साल में मध्यप्रदेश का बुरा हाल कर दिया था। मुझे लगा था कि जनता ने घर बैठा दिया तो शिवराज झूठ बोलना कम कर देंगे लेकिन ऐसा नही हुआ वे मुझसे 15 महीने का हिसाब मांगते है। मुझे तो साढ़े ग्यारह महीने ही काम करने का मौका मिला, बाकी समय आचार संहिता और आपकी सौदेबाजी में निकल गया।

उन्होंने शिवराज और बीजेपी पर सीधा हल्ला बोलते कहा इनके कारण प्रदेश कलंकित होंगया बाहर जाने पर लोग कहते है आप क्या उसी मध्ययप्रदेश के हैं जहां की राजनीति बिकाऊ हैं और विधायको की ख़रीद फरोख्त होती हैं कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह और भाजपा ने हालात ये कर दी हैं कि अब नगर निगम का चुनाव नहीं लड़ना होगा बोली लगाओ पार्षद बन जाओ, सरपंच का चुनाव नहीं लड़ना पड़ेगा बोली लगाओ सरपंच बनाओ।

उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि आप तो महाराजा हैं यहाँ के, ग्वालियर चंबल कि जनता को अपनी प्रजा कहते हैं आपने क्या किया, क्यों विकास नहीं हुआ। चालीस साल पहले मध्यप्रदेश की पहचान ग्वालियर के नाम से होती थी लेकिन आज इंदौर, भोपाल और जबलपुर से होती है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 तारीख के बाद ना ये मंच होगा, ना झंडे ना बैनर, कौन होगा कमलनाथ होगा और फिर जेसी मिल के श्रमिकों जी समस्या दूर होगी, ग्वालियर फिर अपनी पहचान वापस पायेगा। कमलनाथ ने कहा कि मेरे ग्वालियर नहीं आने पर ताने देते हैं।हाँ मैं नहीं आया अरे सिंधिया जी आप तो महाराजा है फिर आपने क्यों विकास नही किया? आज सिंधिया जी भाजपा के नेता हैं लेकिन याद रखिये भाजपा ने उन्हें दूल्हा तो बना दिया लेकिन जमाई नहीं बनाएंगे। क्योकि बीजेपी की फितरत कुछ ऐसी ही हैं।

कमलनाथ के साथ मंच पर मौजूद राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि मुझसे कमलनाथ जी ने कहा था क्या आप उप चुनाव में मध्यप्रदेश आयेंगे तो मैंने कहा था कि सीना ठोंक कर आऊंगा। यहाँ जिस तरह से लोकतंत्र को कलंकित किया गया है वो जनता के सामने लाना जरूरी हैं आज भाजपा ने मध्यप्रदेश कि पहचान बिकाऊ राजनीति वाले प्रदेश की बना दी है। उन्होंने कहा कि 15 साल के कुशासन के बाद जनता ने शिवराज सिंह चौहान को बाहर का रास्ता दिखाकर घर बैठा दिया था लेकिन वे पिछले दरवाजे से फिर आ गए। अरे कौन नहीं जानता डंपर घोटाला, व्यापम कांड, रेत कांड ना जाने कितने कांड हुए इस मध्यप्रदेश में।

सचिन पायलट ने कहा कि जब मुझे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी तब वहाँ 27 सीटों पर उप चुनाव हुए थे उसमें से 25 पर भाजपा का कब्जा था, फिर परिणाम क्या हुआ पूरा देश जानता है। इसलिए मेरा शगुन अच्छा है। आप और हम सब मिलकर कांग्रेस के हाथ मजबूत करेंगे और फिर से कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे।

Tags : Politics

Leave a Response

error: Content is protected !!