close
भोपालमध्य प्रदेश

“टाइगर अभी जिंदा हैं ” के जुमले पर सियासत तेज ,कांग्रेस ने घेरा तो बीजेपी का पलटवार

  • “टाइगर अभी जिंदा हैं ” के जुमले पर सियासत तेज

  • कांग्रेस ने घेरा तो बीजेपी का पलटवार

भोपाल -“टाइगर जिंदा हैं” इसको लेकर मध्यप्रदेश में जोरदार तरीके से सियासत शुरू हो गई हैं पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस जुमले का इस्तेमाल किया था उंसके बाद गुरुवार को बीजेपी में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के हमले पर तंज कसते हुए मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान भोपाल में कहा कि “टाइगर अभी जिंदा हैं “आज बीजेपी की वर्चुअल रैली में उन्होंने इसे एक बार फिर दोहराया ।अब बारी थी कांग्रेस की तो वह भी कहा रुकने वाली थी उंसने भी मुख्यमंत्री औऱ सिंधिया को इस जुमले पर घेरना शुरू कर दिया हैं।

पहले राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का बयान आया कि मैंने और माधवराव सिंधिया ने एक साथ कई शेरों के शिकार किये है लेकिन बता दूं कि एक जंगल मे एक ही शेर रहता हैं।

उंसके बाद मीडिया के सबाल पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा एक जूह में टाइगर होता है एक सर्कस का टाइगर होता हैं बताये कोंन सा टाइगर जिंदा है उन्होंने कहा हमारे देश में इसी तरह कई तरह के घोड़े होते है एक शादी में नाचने वाला एक रेस का घोड़ा होता है इसी तरह कई प्रकार के टाइगर भी होते है।

जबकि पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता उमंग सिंगार ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिये सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा यदि आप टाइगर थे तो आस्तीन में क्यों छुपे रहे।

अब पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा भी पीछे कहा रहने वाले थे उन्होंने शिवराज सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा भगवान ने आपको मनुष्य योनि में जन्म दिया आप पशु योनि में क्यो जाना चाहते हो इसी में रहकर परोपकार के काम करो टाइगर के रूप में देखकर तो साधना भाभी भी डर जायेंगी।

जबकि पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा और आगे जा पहुंचे उन्होंने कहा बीजेपी बताये उनके यहां असली टाइगर कोंन है यानि शिवराज या फिर सिंधिया उन्होंने कहा हमारे पास कमलनाथ के रूप में बब्बर शेर हैं जब वह मैदान में उतरेगा तो कांग्रेस 24 की 24 सीटें जीतेगी।

इस पर बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारे दोंनो टाइगर जवान है जबकि कांग्रेस के दोनों शेर ( दिग्विजय सिंह और कमलनाथ) बूढ़े हो चुके हैं। अब कांग्रेस का क्या हश्र होगा समझ ले।जबकि केबीनेट मंत्री ऊषा ठाकुर ने इंदौर में कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता शेर हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!