-
राहुल के बयान पर राजनीति गरमाई
-
भाजपा का पलटवार, कांग्रेस ने किया बचाव
नई दिल्ली – राहुल गांधी के अमेरिका में दिये बयान ने राजनीति गर्मा दी है भाजपा ने इसको लेकर पलटवार किया है, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल का पीएम मोदी पर तंज कसना कोई नई बात नहीं है राहुल गांधी ने तो अपने दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की कार्यविधि पर ही सबाल उठा दिये थे राहुल ने कहा था कि कांग्रेस का 2012 मे हार का कारण उसका ऐरोगिन और घमण्डी हो जाना था।
वही आज भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सबाल उठा रहे है, आज कांग्रेस की स्थिति दयनीय है वह संवाद से दूर हो गई है तो राहुल अपने राजनैतिक सफ़र में विफ़ल हो गये है, देश को विदेश में बदहाल बताने वाले राहुल पहले अमेठी जाकर वहां की बदहाली दैखे, स्मृति ईरानी ने कहा कि देश में उन्हें और उनकी पार्टी को समर्थन नही मिल रहा है तो वे विदेश में अपनी पीड़ा बताते फ़िर रहे है।
बीजेपी के तीखे जबाब पर कांग्रेस भी राहुल गांधी के बचाव में आगे आ गई है कांग्रेस नेता अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस में प्रजातन्त्र बाकी है यही बजह हमारी पार्टी में कोई गलती होने पर उसपर कोई भी सबाल उठा सकता है और राहुल ने भी वही किया यदि हम अपनी गलती स्वीकार कर रहे है तो बीजेपी को इससे क्यो तखलीफ़ हो रही है, राहुल तो संवाद कर रहे है परन्तु देश के प्रति घृणा का इजहार तो नही कर रहे जबकि भाजपा नेता ऐसा कई बार कर चुके है।