-
राजस्थान में सियासी संकट टला
-
कांग्रेस की गहलोत सरकार ने विश्वास मत जीता
-
सदन 21 अगस्त तक स्थगित…
जयपुर – राजस्थान मे कांग्रेस ने आज विश्वास मत हासिल कर लिया, लेकिन बहस के दौरान कांग्रेस और बीजेपी में खुलकर आरोप प्रत्यारोपों की बौछार हुई। जबकि सदन की कार्यवाही 21 अगस्त के लिये स्थगित कर दी गई हैं ।
यू कहे कि सचिन पायलट ने राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता को बचा लिया तों कोई अतिशियोक्ति नही होगा करीब 35 से ज्यादा दिनों तक राजस्थान की गहलोत संरकार पर तलवार लटकी रही लेकिन नाराज सचिन पायलट के कांग्रेस में बापसी के बाद आज कांग्रेस सरकार को अभयदान मिल गया।
जयपुर में आज राजस्थान विधानसभा का सत्र आयोजित हुआ जिसमें कांग्रेस ने विश्वासमत का सामना किया और ध्वनिमत से विश्वास मत हासिल भी कर लिया।
विधानसभा में दलीय स्थिति, कुल विधानसभा सीटें – 200
कांग्रेस के पक्ष में – 125 मत
(19 पायलट ग्रुप + 06 बीएसपी)
कांग्रेस -107
आरएलडी – 01
बीपीटी – 02
माकपा। -02
निर्दलीय -13
कांग्रेस के विपक्ष में – 75 मत
बीजेपी – 72
आरएलपी – 03
विधानसभा में विश्वासमत के दौरान मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश मे लोकतंत्र खतरे में है बीजेपी ने सरकार गिराने की साजिश रची लेकिन कांग्रेस की एकजुटता से उनके मंसूबे फेल हो गये।जबकि संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए सदन में कहा कि राजस्थान में ना किसी शाह की चली ना ही किसी तानाशाह की आज सत्य की जीत हुई है|
इस पर विपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने गहन आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि वे हमारे राष्ट्रीय नेता अमित शाह को क्यो बीच में ला रहे है खुद सम्हले और खुद अपने गिरेबां में झांके कि राजस्थान संरकार की असमंजस पूर्ण स्थिति के लिये कोंन जिम्मेदार हैं। उन्होंने यह भी कहा आज राजस्थान में स्थिति खराब हैं कांग्रेस सरकार हर मुद्दे पर फेल साबित हुई
लेकिन आज सदन में सचिन पायलट की सीट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बगल से हटा दी गई और आज दूसरी लाइन में पायलट बैठे इसपर विपक्ष ने चुटकी ली तो सचिन पायलट ने सदन में बहस के दौरान कहा कि अब वे विपक्ष और कांग्रेस के बीच सरहद पर तैनात है और वे ढाल तलवार और कवच बनकर कांग्रेस सरकार की रक्षक की भूमिका में हैं।
उन्होंने स्पस्ट कहा आज हम पूरी तरह से एकजुट हैं। औऱ हर स्थिति का मिलकर मुकाबला करेंगे चाहे वह कोरोना संकट हो या आर्थिक स्थिति या अन्य विकास की योजनाएं। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा मैं राजस्थान की मिट्टी और जनता के लिए समर्पित हूं और लोग कुछ भी कहे जब तक सांस हैं में राजस्थान के लिये काम में जुटा रहूंगा।
इधर राजस्थान के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि कांग्रेस हॉर्स ट्रेडिंग की बातें करके बीजेपी पर आरोप लगाती है यह पूरी तरह झूठा हैं जो कांग्रेस पूरे हाथी गटक गई यानि बीएसपी के 6 विधायकों को असंवैधानिक तरीक़े से अपने साथ जोड़ लिया वह क्या है आरोप लगाने से पहले कांग्रेस इसका जबाब दे। बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी कहा में इस प्रस्ताव का विरोध करता हूं।