सागर/ मध्यप्रदेश के सागर में ट्रपल मर्डर की सनसनीखेज खूनी वारदात को अंजाम देने वाला मृतका का देवर ही निकला घटना के 24 घंटे में पुलिस ने यह खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो बड़ी सफलता कही जा सकती है।
सागर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के नेपाल पैलेस कॉलोनी स्थित एक मकान में मंगलवार की रात 35 साल की महिला वंदना उसकी दो मासूम बेटियों की रक्त रंजिश लाशें मिली थी तीनों को बड़ी बेरहमी से धारदार हथियार से मारा गया था। वारदात के बाद आईजी,डीआईजी और पुलिस के अन्य आला अफसर घटना स्थल पर पहुंच गए थे साथ ही फोरेंसिक टीम सहित फिंगर प्रिंट और सायबर टीम ने भी बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया था। पुलिस ने इस वारदात को एक चुनौती के रूप में लिया और वह जांच में जुट गई थी।
पुलिस ने घटना के 24 घंटे बाद ही हत्या की यह गुत्थी सुलझा ली एएसपी के मुताबिक इस घटना को मृतका वंदना के देवर ने ही अंजाम दिया था पुलिस ने शक के आधार पर जब मृतका के देवर प्रवेश पटेल से पूछताछ की तो पहले उसने पुलिस को घुमाना चाहा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह टूट गया और पूरी सच्चाई उगल दी।
पुलिस ने बताया मंगावार को सास इलाज के लिए भोपाल गई हुई थी और महिला का पति विशेष पटेल जिला अस्पताल में अपनी ड्यूटी पर था उस दौरान अरोपी प्रवेश पटेल घर पहुंचा था बताया जाता है वह काफी कर्जदार था उसने भाभी वंदना से पैसों की मांग की तो वंदना ने पैसे नही दिए बल्कि पहले लिए पैसे नहीं लौटाने पर उसे उलाहना दिया, इस बीच देवर भाभी के बीच गर्मागर्मी भी हुई। तभी गुस्साए प्रवेश ने किचन में रखे हसिये को उठाया उससे वंदना के सिर गर्दन और अन्य जगह कई वार किए, इस बीच उसकी बड़ी बेटी अवंतिका बीच बचाव करने आ गई तो उसने उसपर भी हमला कर दिया क्योंकि उसने सारी घटना देखी थी इस बीच दूसरे कमरे में छोटी बच्ची रोने लगी तो आरोपी ने उस पर पत्थर के सिल बट्टे से प्रहार किया और उसे भी मार दिया इससे किचन और कमरा खून से तरबतर हों गया। तीन लोगों की दर्दनाक तरीके से हत्या करने के बाद आरोपी ने बाथरूम में जाकर खून से सने कपड़े उतारे और खून साफ कर अलमारी से भाई के कपड़े पहन लिए और 10 हजार नगदी सोने का हार और चांदी की चार चूड़ियां अन्य सामान लेकर वह भाग गया।
पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रवेश पटेल के एक साथी प्रकाश पटेल को भी हिरासत के ले लिया है जो सोने चांदी को ठिकाने लगाने में आरोपी का साथ दे रहा था। पुलिस ने सोने चांदी के आभूषण सहित एक एक्टिवा भी बराबर की है।