close
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में डबल मर्डर, मां बेटी की गला घोंटकर की थी हत्या, नौकर ही निकला मास्टर माइंड, दोस्तों के साथ की लूट और हत्या

Police solved gwalior murder case
Police solved gwalior murder case

ग्वालियर/ ग्वालियर में पोश सोसाइटी में हुई मां बेटी के डबल मर्डर के मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया, पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी चार आरोपियों में से मुख्य आरोपी मृतका की दुकान पर काम करने वाला पूर्व कर्मचारी है। बताया गया है कि 4 महीने पहले दुकान से निकाले जाने से आरोपी कर्मचारी नाराज था। जिसका उसने इतना खौफनाक बदला… मां बेटी से लिया है।

पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपियों के ग्वालियर से हैदराबाद फरार होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर लिया है ताकि वारदात से जुड़े कई और हम खुलासे किए जा सके।

दरअसल ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के गार्डन होम सोसाइटी में फ्लेट नंबर 322 में पुलिस को मंगलवार सुबह दो महिलाओं की हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिकाओ की पहचान इंदु पूरी और उनकी बेटी रीना भल्ला के रुप की थी। मौके पर पहुंची FSL जांच में सामने आया था कि अज्ञात बदमाशों ने गला दबाकर दोनों मां बेटी की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने आसपास के सैंकड़ो सीसीटीवी खंगाले, इसके बाद संदेही पुरानी नौकर इरफान की पहचान की गई। पुलिस ने तुरंत इरफान की धरपकड़ की और उससे कड़ाई से पूछताछ की तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया। पुरानी नौकर इरफान ने हीं अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मां बेटी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि वारदात वाले दिन सोमवार रात को चारों आरोपी… इंदु पुरी के फ्लैट में घुसे और घटना को अंजाम दिया। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में मुख्य आरोपी इरफान ने बताया कि इंदु पूरी और रीना भल्ला सोसायटी में ही घरेलू रोजमर्रा से जुड़े सामान की दुकान चलाती थी। इरफान उसकी दुकान पर ही काम करता था,लेकिन बीते 4 महीने पहले रीना ने इरफान को पैसे के फर्जीवाड़े में दुकान से हटा दिया था,जिसका बदला लेने की नियत से इरफान ने हैदराबाद में काम कर रहे अपने दो साथियों को ग्वालियर बुलाया और हत्या व लूट की प्लानिंग कर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों से एक मोबाइल के अलावा और कुछ भी रिकवरी नहीं कर पाई है जिसको लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। यह सभी आरोपी भिंड जिले के गोहद कस्बे के रहने वाले हैं और इनमें दो आरोपी फिलहाल हैदराबाद में जॉब कर रहे हैं लेकिन वारदात के लिए ग्वालियर पहुंचे थे।

फिलहाल ग्वालियर पुलिस ने चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की है। चार दिनों की इस रिमांड अवधि में पुलिस आरोपियों से लूट गया सामान बरामद करेगी और पूछताछ में यह भी पता लगाने का प्रयास करेगी की नौकरी से हटाने से आरोपी इरफान नाराज था या फिर हत्याकांड के पीछे कोई और वजह है। ख़ास बात यह है कि थाना यूनिवर्सिटी और क्राइम ब्रांच पुलिस ने सभी आरोपियों को ग्वालियर से फरार होने से पहले ही दबोच लिया और हत्याकांड का खुलासा भी कर दिया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!