close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में पुलिस ने दिखाई बर्बरता, घूमंतरू जातिवर्ग के सूरज की लगाई पिटाई

  • ग्वालियर में पुलिस ने दिखाई बर्बरता

  • घूमंतरू जातिवर्ग के सूरज की लगाई पिटाई

  • हाथ पैर तोड़े, अस्पताल में भर्ती

ग्वालियर– मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस का बर्बरतापूर्ण चेहरा सामने आया हैं। एक मेहनतकश गरीब व्यक्ति की पुलिस ने इतनी पिटाई लगाई कि उंसके दोनों हाथ टूट गये और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नही पुलिस कर्मियों ने उसकी पत्नी को भी नही बख्शा उसकी भी बुरी तरह से पिटाई लगा दी।

जिले की भितरवार तहसील के ग्वालियर शिवपुरी जिले की सीमा पर बनाए गए बनियानी चैक पोस्ट पर निकलने को लेकर यह विवाद हुआ है। भितरवार में रहने वाला घूमंतरू जाति का सूरज लोहपीटा मोटर साईकिल से करेरा सामान बेचने जा रहा था।

जब यह बनियानी चेक पोस्ट पर पहुंचा तो वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने रोक लिया जब सूरज ने उसका विरोध किया, तो वहां विवाद शुरू हों गया, और बहस के दौरान पुलिस कर्मी सूरज पर टूट पड़े और लाठी डंडो से उसकी बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।

सूरज के हाथ पैर तोड दिए जब उसकी पत्नी उसे बचाने आई तो पुलिस उसे भी नही छोड़ा और, पत्नी की भी पिटाई लगादी।

पुलिस की इस बर्बरता को लेकर भितरवार के लोहापीटा समाज में भारी आक्रोश देखा गया और सभी ने एकजुट होकर पुलिस थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

इस बीच प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर आ गये और फिलहाल दो अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। जबकि घायल सूरज को समुदायक स्वास्थ्य केंद्र से प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं।

वीडियो देखे

Leave a Response

error: Content is protected !!