जहानाबाद/ बिहार के जहानाबाद में हेलमेट पहने बिना वाहन चला रहे एक युवक को पुलिस ने गोली मार दी। युवक की हालत नाजुक हैं जबकि गोली मारने वाले ASI को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया जबकि पुलिस अधीक्षक ने वाहन चेकिंग करने वाली पूरी पुलिस टीम को ही सस्पेंड कर दिया है।
बताया जाता है जहानाबाद के अनंतपुर गांव के पास थानेदार चंद्रहास कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एक 23 वर्षीय युवक सुधीर कुमार यादव वाहन से निकला लेकिन पुलिस को देखकर उसने अपनी गाड़ी मोड़ी और लौटने लगा यह देखकर चेकिंग टीम में शामिल सहायक पुलिस इंस्पेक्टर मुमताज अहमद इसके पीछे भागे और उसे रोकने की कोशिश की लेकिन जब वह नही रुका तो उन्होंने एकाएक उसपर अपनी पिस्टल से गोली चला दी लेकिन गोली लगने के बावजूद वह रुका नही और अपनी मोटर साइकिल से आगे निकल गया।
गोली से घायल सुधीर आगे अपने गांव के पास आकर गिर गया और ग्रामीणों ने उसे पहचान कर उसके घर वालों को खबर दी बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है चिकित्सकों के मुताबिक सुधीर के सीने में अंदर तक गोली घसी पाई गई जो उसकी रीढ़ की हड्डी को भी घायल कर चुकी है डॉक्टरो ने ऑपरेशन करके उसकी गोली निकाल दी है लेकिन फिलहाल सुधीर की हालत काफी गम्भीर बताई जाती हैं डॉक्टरों के मुताबिक 72 घंटे उसके लिए ज्यादा खतरनाक है।
पुलिस की गोली से गंभीर रूप से घायल सुधीर नालंदा जिले के कोरथू गांव का रहने वाला था उसके पिता रविंद्र यादव का कहना है कि उसके तीन बेटी है और सुधीर उनका इकलौता बेटा है और वह बीए पार्ट टू का स्टूडेंट है पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि जब उनका बेटा वाहन से उधर निकला था तो उसके पास हेलमेट और गाड़ी का लाइसेंस नही था पुलिस देखकर वह घबरा गया उन्होंने बताया उनके बेटे को एएसआई मुमताज एहमद ने गोली मारी है जबकि पहले उन्होंने थानेदार चंद्रहास कुमार पर गोली मारने का आरोप लगाया था।
पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन के मुताबिक गोली मारने वाले एएसआई मुमताज एहमद पर हत्या के प्रयास का मामला कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है एसपी के मुताबिक उन्होंने चेकिंग करने वाली पूरी पुलिस टीम को सस्पेंड कर दिया हैं। बताया जाता है जिन पर कार्यवाही हुई है उनमें ओपी अध्यक्ष एएसआई नीमकुमार सिपाही विनय कुमार और महेश कुमार शामिल हैं।