close
बालाघाटमध्य प्रदेश

मप्र के बालाघाट के कदला के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो महिला नक्सली ढेर, 14-14 लाख की इनामी थी यह महिला नक्सली

naxal encounter
naxal encounter

बालाघाट / मध्यप्रदेश के बालाघाट के कान्हा नेशनल पार्क से लगे कदला के जंगली क्षेत्र में पुलिस हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर हो गई खास बात है कमांडर रैंक की इन महिला नक्सलियों पर 14 _14 लाख ₹ का इनाम घोषित था।

कान्हा नेशनल पार्क से लगे गढ़ी थाना क्षेत्र के कदला के जंगल में शुक्रवार की रात के अंधेरे में करीब 3 बजे यह मुठभेड़ हुई पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि कदला के जंगल में नकस्लियों की मौजूदगी की खबर पुलिस को मिली थी यह नक्सली राशन लेने इधर घूम रहे थे पुलिस फ़ोर्स जंगल में उनकी सर्चिंग के लिए उतर गया था लेकिन जबतक यह ग्रामीण राशन लेकर इन नक्सलियो तक पहुंचते उनकी पुलिस पार्टी से मुठभेड़ हो गई और पुलिस जबतक पोजीशन लेती नक्सली जो संख्या में 22 के करीब थे उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी तुरंत पोजीशन लेते हुए उनपर जबाबी हमला बोल दिया कुछ समय बाद दूसरी तरफ से फायरिंग रूक गई सुबह शनिवार को उजाला होने पर जब पुलिस ने जंगल में सर्चिंग शुरू की तो पुलिस को दो महिला नक्सली के शव मिले जो पुलिस की जवाबी कार्यवाही में मारी गई। बताया जाता है नक्सलियों ने पुलिस पर 250 राउंड गोली चलाई जबकि पुलिस ने करीब 150 राउंड फायरिंग की। पुलिस की हॉकफोर्स अन्य नक्सलियों का पता लगाने जंगल में सर्चिंग कर रही है।

पुलिस फोर्स को शनिवार सुबह जंगल में जो महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए उनकी पहचान नक्सली सुनीता उर्फ सोमड़ी मड़ावी और नक्सली सरिता ऊर्फ बिज्जे के रूप में हुई जो छत्तीसगढ़ के सुकमा की निवासी थी जो पिछले 10 सालों से मध्यप्रदेश में सक्रिय थी सुनीता कान्हा भोरमदेव डिवीजन की एरिया कमांडर थी जबकि सरिता खटिया मोर्चा दलम में कबीर गार्ड के रूप में एरिया कमांडर की कमान सम्हाले थी। खास बात है सुनीता पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 15 अपराधिक मामले दर्ज है और मप्र छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कुल 14 लाख का इनाम घोषित है जबकि सरिता पर भी इन तीन राज्यों में 11 केस दर्ज है और उसपर भी कुल मिलाकर 14 लाख ₹ का इनाम घोषित हैं।

Tags : Police

Leave a Response

error: Content is protected !!