close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

पुलिसवाले ने हमारा जातिगत अपमान किया है उसे नहीं छोडेंगे

MIG-29 Crash

ग्वालियर- एक पुलिसकर्मी के कथित रूप से जातिगत अपमान को लेकर भडके छात्रों ने उसे खीचने की कोशिश कर हमला करने का प्रयास किया। लेकिन वहां मौजूद कुछ और पुलिसकर्मियों के बीच बचाव में आ जाने से स्थिति बिगडने से बच गई। मामला जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन का है। जहां दलित छात्र परीक्षा में शामिल होने की मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। इस दौरान छात्रों की पुलिस के साथ ना सिर्फ झूमाझटकी हुई बल्कि परीक्षा भवन के मेन गेट के शीशे भी तोड दिए गए। ग्वालियर के जीवाजी विश्वविधालय के परीक्षा भवन में बुधवार को हंगामा खडा हो गया लां इंस्टीट्यूट के चार छात्रो को परीक्षा में शामिल नही होने देने पर हंगाम हुआ।

दरअसल लां इंस्टीट्यूट के चार दलित छात्रो का प्रोफेसर्स से झगडे के बाद निलंबन हुआ था। छात्रो को बुधवार से शुरू होने वाली परीक्षा में शामिल नही किया गया था। ये छात्र सुबह कुलपति से भी मिले थे लेकिन उन्होने भी अपनी मजबूरी जता दी। इसके बाद दलित छात्र अपने समर्थको  के साथ परीक्षा भवन पहुचे और अंदर जाने की जिद पर अड गये।इसी दौरान एक पुलिस कर्मी से उनका विवाद हो गया पुलिस कर्मी को पकडने के दौरान छात्रो और पुलिस में झूमा झटकी भी हुई इसी दौरान किसी ने मुख्य द्वार पर पत्थर मार दिया जिससे उसके शीशे टूट गये।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!