close
मध्य प्रदेश

लॉक डाउन के दौरान जबलपुर में पुलिस ने लाठियो से घायल किसान की मौत

  • लॉक डाउन के दौरान जबलपुर में पुलिस ने लाठियो से घायल किसान की मौत

  • कांग्रेस ने आरोपी पुलिस कर्मियों पर एफआईआर की मांग की

जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने एक किसान को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई किसान का कसूर बस इतना था कि वह अपनी भूखी गाय को खेत पर चारा देकर लौट रहा था । इस मामले में कांग्रेस ने मारपीट के आरोपी पुलिस कर्मियों पर प्रशासनिक कार्यवाही के साथ एफआईआर दर्ज करने की मांग की हैं।

जबलपुर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाला एक किसान बंशी कुशवाह लॉक डाउन के दौरान अपने खेत पर बंधी गाय को चारा पानी देने गया था जब वह अपने घर लौट रहा था तो बीच में सड़क पर मौजूद पुलिस बल ने उसे पकड़ लिया और उससे सबाल जबाब करने लगे।

उसने उन पुलिस कर्मियों को बताया कि वह खेत पर बंधी गाय को चारा देकर आ रहा हैं लेकिन पुलिस ने उसकी एक नही मानी औऱ उसको पकड़कर मौके पर ही पीटने लगे एक साथ 8 पुलिस कर्मियी ने लाठी डंडों से उसकी बुरी तरह से पिटाई लगाई और उसे अधमरा कर वही सड़क पर छोड़कर चले गये ।

जब परिजनों को मालूम पड़ा तो वे दौड़े दौड़े वहा आये और बुरी तरह से घायल किसान बंशी को उठाकर अस्पताल ले गये लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जब यह खबर फैली तो पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूल गये जबकि कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने ट्वीट किया कि पुलिस की बेतहाशा पिटाई की बजह से किसान बंशी कुशवाहा की मौत हुई

है इस मामले में दोषी 8 पुलिस कर्मियों पर प्रशासनिक कार्यवाही के साथ एफआईआर दर्ज की जाये श्री तन्खा ने पीड़ित परिवार को अपनी तरफ से 25 हजार की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है।

Leave a Response

error: Content is protected !!