पुलिस ने बदमाश के कब्जे से सरकारी जमीन को कराया मुक्त, अतिक्रमण भी हटाए
ग्वालियर- पुलिस ने शुक्रवार को लक्ष्मीगंज इलाके से सरकारी जमीन पर कई लोगों के अतिक्रमण को हटाया हैं। खास बात यह है कि लक्ष्मी गंज इलाके में जहां पुलिस ने सड़क के दोनों ओर के अतिक्रमण हटाए। वही लक्ष्मीगंज श्मशान घाट के पीछे तकरीबन डेढ़ हजार वर्ग फुट पर किए गए। एक निगरानी शुदा बदमाश के कब्जे को भी पुलिस ने नगर निगम के कर्मचारियों की मदद से हटवा दिया। राजेश बाल्मीकि लक्ष्मण श्मशान घाट के पीछे के खुली पड़ी जमीन पर टीन शेड तान दिया था और वहां जबरन कब्जा किया हुआ था।
लोगों ने इसके पहले भी शिकायत की थी। गौरतलब है कि पुलिस इन दिनों शहर में गुंडा विरोधी अभियान चढ़े हुए हैं। लेकिन इसके उलट पुलिस ने अतिक्रमण विरोधी अभियान भी शुरू कर दिया हैं। लक्ष्मी गंज इलाके में सब्जी मंडी रोड पर सड़क के दोनों ओर कच्चे-पक्के निर्माण को भी हटाया गया हैं। जबकि कुछ लोगों को समझाइश देकर अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में करीब एक दर्जन कर्मचारी और नगर निगम का मदाखलत अमला भी दल बल के साथ मौजूद था।