चंडीगढ़ – आईएएस की बेटी वर्णिता के साथ छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश मामले मै एकाएक नये सूत्र पुलिस को मिले है चंडीगढ़ पुलिस को मिले 5 सीसीटीवी फ़ुटेज में आरोपी विलास बराला कार से वर्णिता का पीछा करता साफ़ नजर आ रहा है अब यह दैखना होगा कि सबूत मिलने पर पुलिस आरोपी पर कितनी सख्त कार्यवाही करती है।
वर्णिता मामले में हरियाणा की खट्टर सरकार और पुलिस दोनो ही सवालो के घेरे में आ गये है उनपर भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास को बचाने के आरोप लग रहे है, कि पुलिस ने विकास और उसके दोस्त आशीष के खिलाफ़ हल्की धारायें लगाई जिससे उसे थाने से ही जमानत मिल गई परंतु वर्णिता की रिपोर्ट में साफ़ लिखा था कि उनके साथ छेड़छाड़ की गई और अपहरण की कोशिश भी आरोपियो ने की।
आज अचानक पुलिस ने कुल 9 सीसीटीवी केमरे मै से 5 के फ़ुटेज मिलने की बात कही है जिसमे साफ़ दिख रहा है कि विकास बराला अपनी कार से वर्णिता की कार का पीछा कर रहा है और कई जगह उसने कार रोकने की भी कोशिश की परन्तु बाकी 4 सीसीटीवी की तस्वीरे पुलिस को क्यो नही मिली? यह अभी भी रहस्य ही बना हुआ है, अब देखना दिलचस्प होगा कि इन सबूतो के आधार पर चंडीगढ़ पुलिस अपहरण की धारा 365 के तहत मामला कायम कर विकास बराला के खिलाफ़ कार्यवाही करती है या नही।
इधर भाजपा के नेता सुभ्रमन्यम स्वामी ने सीधे सीधे हरयाणा सरकार के मुख्यमंत्री खट्टर के खिलाफ़ बिगुल फ़ूक दिया, उन्होने कहा कि इस मामले में पहले ही गिरफ़्तारी हो जाना चाहिए थी महिला की किडनेपिन्ग की कोशिश यह बड़ा मामला है उन्होने एफ़आईआर की धाराओ मै पुलिस के बदलाव करने को भी काफ़ी गम्भीर बताया, स्वामी ने कहा कि वे 15 अगस्त के बाद चंडीगढ जायेगे और इस मामले मै एक पीआईएल भी दायर करेंगे।
कांग्रेस इस मामले मै भाजपा को संसद में घेरने की तैयारी कर रही है ऐसी खबरे भी मिल रही है।