दलित आंदोलन के दौरान पिस्टल से फ़ायरिंग करने वाले राजा चौहान पर पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज किया, तलाश शुरू
ग्वालियर / ग्वालियर में दलित आंदोलन में हुई हिंसा के दौरान पिस्टल से फ़ायर करने वाले शख्स की पुलिस ने पहचान कर ली है पुलिस के मुताबिक यह युवक ठाटीपुर में रहने वाला राजा चौहान है पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 308 के तहत अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है जिसके तहत आरोपी पर किसी व्यक्ति की होने वाली मौत की जिम्मेदारी हो सकती थी। बताया जाता है पुलिस ने उसकी गिरफ़्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है।
जैसा कि ठाटीपुर इलाके में राकेश जाटव नामक व्यक्ति की सीने में गोली लगने से सोमवार को मौत हुई थी। सम्भावना है कि पुलिस इस बिन्दु पर भी जाँच कर सकती है।