close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

निर्भया सेल और पे्रमी युगला के बीच सरेराह हुई झूमा झटकी, पुलिस ने पे्रमी युगल के परिजनों पर किया मामला दर्ज

Sanju Samson

ग्वालियर- ग्वालियर के फूलबाग इलाके में प्रेमी युगलो की तलाश में निकली निर्भया सेल की टीम को एक युगल के परिजनों के गुस्से का शिकार होना पडा। दरअसल निर्भया टीम ने जल विहार में बैठे युवक-युवती को पकडा था। महिला एसआई सुरूचि शिवहरे का कहना है कि उन्होनें युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकडा था। जबकि युगल के परिजनों का आरोप है कि निर्भया सेल ने उनसे पैसों की मांग की। इसके अलावा परिजनों ने एसआई शिवहरे पर ये भी आरोप लगाया है कि उनसे पूर्व से विवाद है इस कारण बदला लेने की नियत से निर्भया सेल ने उन्हें पकडकर बेइज्जत किया है। मामला पुलिस थाने पहुंचा और वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद परिजनों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया।

परिजनों को देर शाम न्यायालय से जमानत मिल गई। दरअसल सुरूचि शिवहरे और उनकी टीम फूलबाग इलाके में पे्रमी युगलो को तलाश रही थी। तभी उनकी नजर एकांत में युवक-युवती पर पडी। महिला एसआई ने दोनो के परिजनों को फोन पर बुलाया। लडकी के परिजन नहीं आ सके लेकिन युवक की बहन वहां पहुंच गई। बहन के पहुंचते ही ये लोग पुलिस पर हावी हो गए। मामला बढते देख सभी को थाने ले आई और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। एसआई शिवहरे का कहना है कि युवक की बहन ने उनके साथ हाथापाई की है। एसपी डॅा.आशीष ने मामले की जांच कराने का भरोसा दिया है। लेकिन दिन दहाडे फूलबाग चैराह पर हुई इस घटना की सभी ओर चर्चा है।

 

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!