भोपाल / बालाघाट जिले के केराझरी के जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में 29 लाख और 14 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर हो गए यह मुठभेड़ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर हुई। इनके पास से 1 AK 47 और 1 बारह बोर की रायफल और दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ हैं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जंगल में सर्चिंग जारी है और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है।
मध्यप्रदेश के बालाघाट का केराझरी का यह जंगल छत्तीसगढ़ की सीमा तक फैला है सोमवार को खबर मिलने पर पुलिस बल की एक टुकड़ी ने बताएं गए स्थान की देर रात घेराबंदी की तो नक्सलियों की तरफ से पुलिस बल पर गोलीबारी होने लगी उसपर पुलिस ने भी जवावी कार्यवाही की काफी देर तक यह मुठभेड़ चलती रही। मंगलवार को सुबह जब पुलिस ने जंगल में सर्चिंग की तो उसे दो नक्सलियों के शव मिले, मरने वाले हार्डकोर नक्सलियों में 29 लाख का इनामी नक्सली नेता डीवीसीएम संजनी उर्फ़ क्रांति और 14 लाख का इनामी नक्सली रघु उर्फ शेरसिंह एसीएम शामिल है। बताया जाता है रघु पर तीन राज्यों की तरफ से इनाम घोषित है।
बालाघाट के पुलिस अधीक्षक समीर कुमार के मुताबिक मारे गए नक्सलियों से एक AK 47, एक 12 बोर की रायफल और दैनिक जरूरत का सामान बरामद हुआ है एसपी ने बताया कि फिलहाल जंगल में सर्चिंग जारी है इस मुठभेड़ में कुछ और नक्सलियों के मारे जाने की भी सम्भावना है।