close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

पुलिस ने किया बिलाइन्ड मर्डर का खुलासा

  • पुलिस ने किया बिलाइन्ड मर्डर का खुलासा

  • दोस्त ने प्रेमिका के साथ की थी धर्मेंद्र कोली की हत्या

 

ग्वालियर– ग्वालियर पुलिस को एक अंधे कत्ल के मामले में बड़ी सफलता मिली है…. पिछले साल 30 अक्टूबर को एक ऑटो चालक धर्मेंद्र कोली की हजीरा थाना क्षेत्र के जेसी मिल के सुनसान इलाके में पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी पुलिस को इस बिलाइन्ड मर्डर में आरोपियों की तलाश थी लिहाजा इस हत्याकांड से जुड़े कुछ सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे इसके अलावा मृतक के कॉल डिटेल्स के आधार पर भी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी।

पुलिस की तफ्तीश में यह खुलासा हुआ कि मृतक धर्मेंद्र कोली और उसके मित्र भानु जाटव के बीच प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला मित्र को लेकर विवाद हुआ था इसके बाद आरोपी भानु जाटव ने उसे अपनी महिला दोस्त के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने अंधे कत्ल का खुलासा करने वाले पुलिस कर्मियों को 10 हजार इनाम देने की भी घोषणा की है।

Leave a Response

error: Content is protected !!