रायसेन – मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है, रायसेन के जमुनिया गांव में हरिजन मामले में आरोपियो को पकड़ने गये पुलिस कर्मियों पर बदमाशों ने कार चढ़ा दी जिससे प्रधान आरक्षक की मौत हो गई वही दूसरा पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया, आई. जी. और एस. पी. ने मौके पर जाकर स्थिति का मुआयना किया। इलाके में आरोपियो को गिरफ़्तार करने के लिये पुलिस टीमे तैनात कर दी गई है।
मामला रायसेन जिले के भारकच्छ थाना क्षेत्र का है मंगलवार को थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक इन्दर सिंह सैंगर और आरक्षक उमेश शर्मा ग्राम जामुनिया में रहने वाले तरवर पुरविया को एससी – एसटी एक्ट के मामले में पकड़ने गये थे। इसकी भनक उसके भाई शातिर निगरानीशुदा बदमाश अक्षय पुरविया को लग गई जब यह पुलिसकर्मी जामुनिया गांव के पास पहुँचे तभी अक्षय तेजी से कार चलाता आया और उसने इनको जोर से टक्कर मारी।
कार की चपेट में दीवान इंदर सिंह सैंगर आ गये जो गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें पुलिसकर्मी बाडी़ के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उन्हें भोपाल रेफ़र कर दिया लेकिन गम्भीर स्थिति की बजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका भोपाल में उनकी मौत हो गई। बताया जाता है तीन माह पहले जमुनिया में गोलीकांड हुआ था सुरक्षा के लिए सैंगर की यहां एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ ड्यूटी लगी थी उस दौरान इन बदमाशो पर उन्होने अंकुश लगाया था और उन्होंने पिछले दिनो सैंगर को कट्टा दिखाकर धमकाया था।
Pबताया जाता है इसकी शिकायत भी सैंगर ने थाना प्रभारी से की थी। लगता है बदमाशों पर नकैल कसने वाले प्रधान आरक्षक से ये बदमाश भाई रंजिश रखते थे जिसके चलते ही अक्षय ने सैंगर पर कार से हमला कर उन्हें मार डाला। रायसेन पुलिस अधीक्षक जगत सिंह ने इस घटना को दुखद बताते हुएं कहा है, कि आरोपियो को पकड़ने के लिये पुलिस की टीमे बना दी गई है जो सम्भावित इलाको में बदमाशों की खोजबीन कर रही है। जल्द ही वे पुलिस की गिरफ़्त में होंगे, वही एस. पी. ने पूर्व में बदमाशो की तरफ़ से सैंगर को मिली किसी धमकी से इंकार किया है।