छतरपुर – छतरपुर में अग्यात बदमाशों ने एक आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी घटना देर रात की बताई जाती है डीआईजी और पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंचकर तफ़्तीश की पुलिस आरक्षक की हत्या से साफ़ है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है । छतरपुर के परिवारी मौहल्ले की गली में कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक बालमुकुन्द प्रजापति की लाश मिली है जिसकी अग्यात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी पुलिस को इसके पास से इसका मोबाइल फ़ोन और वायरलेस सेट मिला है।
मृत आरक्षक नम्बर 1045 बालमुकुन्द प्रजापति सिविल ड्रेस में था, वारदात की खबर मिलने के बाद डीआईजी के. सी. जैन और पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल मौका मुआयना किया, उनके मुताबिक घटना गम्भीर है लेकिन पुलिस जल्द आरोपी हमलावरों को पकड़ लेगी।सूत्रों के मुताबिक कोतवाली थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस इलाके में अवैध कट्टे सहित बदमाश सक्रिय है जिन्हें पकड़ने चार पुलिसकर्मी वहां गये थे इस दौरान बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया जिसमें आरक्षक बालमुकुन्द प्रजापति को गोली लगी और जिसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया ।बताया जाता है पुलिस ने दो संदिग्ध लोगो को पकड़ भी लिया है ।