close
दिल्लीदेश

संसद की ओर बड़ते रेसलर्स के साथ पुलिस की झड़प, महिला पहलवान सहित सभी हिरासत में, जंतर मंतर से खदेड़ा

Wrestlers protest catch by police
Wrestlers protest catch by police

नई दिल्ली / पिछले एक माह से अधिक समय से जंतर मंतर पर धरना दे रहे रेसलर्स और उनके समर्थकों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नई संसद की ओर कूच करने की कोशिश की तो भारी संख्या में मोजूद पुलिस ने उन्हें बल पूर्वक उन्हें रोकने की कोशिश की इस दौरान दोनों के बीच झूमाझटकी हो गई बाद में पुलिस ही सभी को हिरासत में ले लिया। बाद में जंतर मंतर खाली कराने के साथ उनका धरना भी हटा दिया गया। लेकिन विपक्षी पार्टियों ने इसे पुलिस की बर्बरता बताते हुए इस कार्यवाही की कड़ी निंदा की है और लोकतंत्र पर हमला बताया है।

जैसा कि करीब सबा माह से देश के अंतरराष्ट्रीय रेसलर्स भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करीब सबा माह से जंतर मंतर पर धरना दे रहे है उनके खिलाफ एक नावालिग सहित 7 महिला पहलवानों ने यौन शौषण और उत्पीड़न का आरोप लगाया था और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया था।

लंबे समय से धरना देने के बाद भी पुलिस ने बीजेपी सांसद को गिरफ्तार नही किया ना ही उनके खिलाफ कोई कार्यवाही की इसको लेकर खाप पंचायतें महिला पहलावानो के समर्थन में आगे आ गई थी और आज 28 मई को उन्होंने संसद के सामने महिला पंचायत का ऐलान किया था लेकिन बीती रात हरियाणा पंजाब और यूपी में खाप नेताओं के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया जिससे वह घर से निकल नही पाएं और कई खाप नेताओं को पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार कर लिया बाकी जो महिला पुरुष पंजाब यूपी से दिल्ली की तरफ निकले भी तो उन्हें टीकड़ी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर बेरी गेट लगाकर पुलिस ने आगे नहीं बड़ने दिया, जबकि हरियाणा की तरफ से आने वाले लोगों को सिंघू बॉर्डर पर पुलिस ने रोक दिया और आगे नहीं बड़ने दिया। साथ ही हरियाणा पंजाब और उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने वाले मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और बेरीगेटिंग लगाकर दिल्ली की तरफ से आने वाले हर वाहन की चेकिंग पुलिस सुबह से ही कर रही थी।

एक तरफ खाप नेताओं और महिलाओं को दिल्ली आने से रोक दिया गया दूसरी तरफ जंतर मंतर पर धरना दे रहे रेसलर्स की भी पुलिस ने बेरीगेट लगाकर घेराबंदी शुरू कर दी यह देखकर महिला पहलवान विनेश फोगाट साक्षी मालिक, बजरंग पूनिया, सत्यव्रत, संगीता फोगाट सहित अन्य पहलवान और उनके समर्थकों ने एकजुट होकर संसद की ओर कूच किया तो भारी सख्या में मोजूद पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रोकने की कोशिश की लेकिन जब वेरीगेट हटाकर पहलवान आगे बड़े तो पुलिस ने जबरदस्त तरीके से उन्हें बलपूर्वक रोकने की कोशिश की और जिससे महिला पहलवानों और उन्हे समर्थको और पुलिस के बीच टकराव की नोबत आ गई और झूमाझटकी शुरू हो गई बाद में पुलिस ने सभी को पकड़ कर हिरासत में ले लिया बाद में जंतर मंतर से उनका धरना भी हटा दिया गया।

महिला पहलवान और उनके समर्थकों के साथ पुलिस की बदसलूकी को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने कहा कि धरना देने वाली महिला पहलवानों और उनके समर्थकों पर पुलिस की बर्बरता की जितनी भर्त्सना की जाएं कम है सहष्णुता भारत के लोकतंत्र की पहचान है लेकिन निरंकुश ताकतें असहष्णुता पर जीती है और असहमति को कुचलती है मैं मांग करती हूं कि उन्हें तुरंत रिहा किया जाएं मैं पहलवानों के साथ हूं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि देश का मान बड़ाने वाले हमारे पहलवानों के साथ ऐसा बर्ताव बेहद गलत और निंदनीय है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्याभिषेक पूरा हुआ अब “अहंकारी राजा” सड़कों पर जनता की आवाज को कुचल रहा हैं।

Tags : ProtestWrestler

Leave a Response

error: Content is protected !!