close
मध्य प्रदेश

दतिया के गोराघाट में पुलिस ने अवैध हथियारों की फ़ेक्ट्री पकड़ी 28 देशी कट्टे बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार,

Police Arrested
  • दतिया के गोराघाट में पुलिस ने अवैध हथियारों की फ़ेक्ट्री पकड़ी 28 देशी कट्टे बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,

दतिया / मध्यप्रदेश की दतिया पुलिस को एक बड़ी सफ़लता हाथ लगी है जिले की गोराघाट थाना पुलिस ने क्षेत्र के भरसूला गांव में अचानक छापेमार कार्यवाही कर अवैध हथियारों की फ़ैक्टी पकड़ी जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये और दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है इसके अलावा पुलिस ने हथियार बनाने के औजार और अन्य सामग्री भी जब्त की हैं।

Datia Police pic
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मुताबिक गोराघाट थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि भड़सूला गांव में अवैध हथियारों की खरीद फ़रोक्त का धंधा चल रहा हैं पुलिस ने जब तफ़्तीश की तो मालूम हुआ कि यहाँ रहने वाला शातिर अपराधी कोमल सिंह रावत एक खेत की कोठरी में अवैध हथियार बनाने की फ़ेक्ट्री चला रहा हैं इस सूचना पर थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस बल ने उक्त स्थान पर गोपनीय तरीके से दबिश दी और वहां हथियार बना रहे कारीगर आशा सिंह सरदार और कोमल सिंह रावत को भागने से पहले ही पुलिस बल ने अपनी गिरफ़्त में ले लिया, खोजबीन करने पर पुलिस को 27 बने हुए अवैध देशी कट्टे और एक अधबना कट्टा मिला साथ ही पुलिस ने वहां से कट्टे बनाने के औजार और अन्य सामग्री भी बरामद की हैं। पुलिस ने दौनो आरोपियों पर आर्म्स एक्ट की धारा 3 (1)के तहत अपराधिक प्रकरण कायम किया हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी कोमल सिंह रावत पुराना अपराधी है और डकैत हजरत रावत गिरोह का सदस्य रहा है इसके खिलाफ गोराघाट पुलिस थाने में 12 अपराध कायम हैं।पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यवाही में शामिल पुलिस कर्मियों को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!