- दतिया के गोराघाट में पुलिस ने अवैध हथियारों की फ़ेक्ट्री पकड़ी 28 देशी कट्टे बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,
दतिया / मध्यप्रदेश की दतिया पुलिस को एक बड़ी सफ़लता हाथ लगी है जिले की गोराघाट थाना पुलिस ने क्षेत्र के भरसूला गांव में अचानक छापेमार कार्यवाही कर अवैध हथियारों की फ़ैक्टी पकड़ी जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये और दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है इसके अलावा पुलिस ने हथियार बनाने के औजार और अन्य सामग्री भी जब्त की हैं।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मुताबिक गोराघाट थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि भड़सूला गांव में अवैध हथियारों की खरीद फ़रोक्त का धंधा चल रहा हैं पुलिस ने जब तफ़्तीश की तो मालूम हुआ कि यहाँ रहने वाला शातिर अपराधी कोमल सिंह रावत एक खेत की कोठरी में अवैध हथियार बनाने की फ़ेक्ट्री चला रहा हैं इस सूचना पर थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस बल ने उक्त स्थान पर गोपनीय तरीके से दबिश दी और वहां हथियार बना रहे कारीगर आशा सिंह सरदार और कोमल सिंह रावत को भागने से पहले ही पुलिस बल ने अपनी गिरफ़्त में ले लिया, खोजबीन करने पर पुलिस को 27 बने हुए अवैध देशी कट्टे और एक अधबना कट्टा मिला साथ ही पुलिस ने वहां से कट्टे बनाने के औजार और अन्य सामग्री भी बरामद की हैं। पुलिस ने दौनो आरोपियों पर आर्म्स एक्ट की धारा 3 (1)के तहत अपराधिक प्रकरण कायम किया हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी कोमल सिंह रावत पुराना अपराधी है और डकैत हजरत रावत गिरोह का सदस्य रहा है इसके खिलाफ गोराघाट पुलिस थाने में 12 अपराध कायम हैं।पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यवाही में शामिल पुलिस कर्मियों को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की हैं।