खरगौन/ खरगौन के बड़वाह गांव के पास आज सुबह तड़के कार और डंफर की भिड़ंत में दो सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिस कर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो पुलिस कर्मी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता हैं खरगौन में शिवनाथ के शिव डोले के कार्यक्रम में ड्यूटी खत्म होने के बाद यह पुलिस कर्मी सनावद जा रहे थे सुबह 5 बजे करीब इनकी कार जब बड़वाह गांव के निकट से गुजर रही थी तभी विपरीत ओर से तेज गति से आ रहे एक डंफर से कार भिड़ गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई घटना इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से कुचल गई। इस हादसे में कार में सबार उप निरीक्षक विमल त्रिपाठी उप निरीक्षक रमेश भास्करे और कांस्टेबल मनोज कुमावत की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि आरक्षक रघुवीर रावत और कोमल दबोडे बुरी तरह घायल हो गए।
घटना की खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार में फंसे हुए सभी पुलिस कर्मियों को बमुश्किल बाहर निकाला और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया जबकि घायल दोनों पुलिस आरक्षकों को जिला अस्पताल में उपचार के बाद इंदौर के बेदांता हॉस्पिटल रैफर कर भर्ती करा दिया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जाती हैं।
दो युवा सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक की आकस्मिक मौत से खरगोन और इंदौर के पुलिस प्रशासन में काफी दुख और गम का माहौल हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक एसआई विमल तिवारी इंदौर एसआई रमेश भास्करे बुरहानपुर के रहने वाले है जबकि आरक्षक मनोज कुमावत सिमरोल के निवासी थे।
