पुलिस की बेरिकेटिंग और वाटर केनन भी नहीं रोक पाई कांग्रेसियों को, किसानों की समस्यों को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन
ग्वालियर– मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भलें ही अभी एक साल से ज्यादा का वक्त बचा हो लेकिन कांग्रेस अब आक्रमक मूड में आ गयी है। इसी कड़ी में ग्वालियर में एक हजार से ज्यादा कांग्रेसियों ने किसानों के साथ मिलकर संभागीय कमिश्नर ऑफिस का घेराव कर दिया। पुलिस ने उन्हें रोकने की भरपूर कोशिश भी की वाटर कैनन भी चलाई और कांग्रेसियों पर हल्का बल का प्रयोग किया। लेकिन कांग्रेसी पुलिस के बेरिकट्स तोड़कर कमिश्नर ऑफिस का घेराव करने पहुंच गए। दरअसल कांग्रेस ग्वालियर जिले में सूखे को लेकर किसानों के लिए सरकार से राहत पैकेज की मांग कर रहे है साथ ही भावांतर योजना में हो रहे घोटाले की जांच की मांग कर रहे है। इसी को लेकर मोतीमहल में कांग्रेसियों ने कमिश्नर ऑफिस में ज्ञापन देने पहुंचे थे। उससे पहले कांग्रेसियों ने एक सभा भी की। जिसमें कांग्रेसियों ने शिवराज सरकार को जमकर भ्रष्ट्राचार के मामले में घेरने की कोशिश की। जब कांग्रेसी कमिश्नर ऑफिस के लिए आगे बढ़ने लगे तो उन्हें पुलिस ने रोक दिया। लेकिन जब कांग्रेसी नही रूके तो पुलिस ने कांग्रेसियों पर लाठी और वाटर केनन से पानी फैंकना शुरू कर दिया। वहीं कांग्रेस के इस जंगी प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले कुणाल चौधरी का आरोप है कि सरकार के कहने पुलिस ने उन पर बल प्रयोग कर रही है, साथ ही किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस नेता संजय यादव ने कहा कि हम शांती पूर्ण तरीके से किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने हमें रोकने की कोशिश की और वाटर केनन से पानी फैंकर लाठियां भांजी हैं।