close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मदद के लिए पुलिस को बुलाया तो पुलिस ने चौकीदार पर किया हमला, वारदात सीसीटीवी में कैद

Police attack on gatekeeper

ग्वालियर- ग्वालियर कें कम्पू थाना क्षेत्र में राजपायगा रोड पर स्थित जैन छात्रावास मे आधी रात को पुलिस और छात्रावास के चौकीदार के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है,वहीं पुलिस कर्मचारियों की करतूत का वीडियों वायरल होने बाद कोई की जबावदेह पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने तैयार नहीं है।

ग्वालियर के राजपाया स्थित जैन छात्रावास में पुलिस हवलदार ने चौकीदार रवि को पहले तो थप्पड़ मारा और उकसे बाद जब रवि ने आत्मरक्षा के लिये हवलदार का विरोध किया तो बाकी पुलिस कर्मचारियों ने डंडे से चौकीदार रवि और उसकी पत्नी एवं मॉ की पिटाई कर दी। दरअसल कम्पू पुलिस को फोन पर सूचना मिली थी कि दो युवक कटटा लेकर छात्रावास मे घुस आये है। सूचना के आधार पर पुलिस जैन छात्रावास में रात करीब 2 बजे पहुची और वहा पूछताछ के दौरान सिंर्फ इस बात को लेकर चैकीदार रवि से मुंहवाद हो गया कि फोन पर चैकीदार ने पुलिस को अपना असली नाम नही बताया था।

जिससे नाराज होकर हवलदार ने चौकीदार मे चांटा जड़ दिया, जिसके कारण गुस्से मे आये चौकीदार ने भी हवलदार को चांटा मार दिया। बाद मे सभी पुलिसकर्मी चौकीदार पर टूट पडे। घटना के बाद चौकीदार की पत्नि ने थाने मे पहुचकर पुलिसकर्मियो पर आरोप लगाया कि सभी ने मिलकर उसके पति के साथ साथ उसकी और उसकी मॉ की मारपीट कर दी। फिलहाल पुलिस ने चौकीदार पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने का मुकदमा कायम का लिया है। वहीं इस मामले में कम्पू थाना प्रभारी महेश शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने तैयार नहीं है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!