-
पटियाला में पुलिस पर हमला एएसआई सहित पांच पुलिस कर्मी घायल
-
9 निहंग सिंख गिरफ्तार,भारी मात्रा में नगदी हथियार और अफीम बरामद
-
सिख समुदाय ने की घटना की निंदा
पटियाला– पंजाब प्रांत के पटियाला में आज कर्फ़्यू और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस के रोकने पर एकाएक वाहन में सबार निहंगों ने पुलिस पर कटार से हमला बोल दिया जिसमें एक एएसआई का हाथ कट गया जबकि एसएचओ सहित चार अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गये।
पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में एक ऑपरेशन में 9 लोगो को स्थानीय गुरुद्वारे से गिरफ्तार कर लिया है खास बात है उनके पास से 35 लाख नगदी
नगदी हथियार और 5 बोरी अफीम बरामद हुई है।
मामला पटियाला शहर की सब्जी मंडी क्षेत्र का है आज सुबह तड़के 6 बजे यहां कर्फ़्यू और लॉक डाउन के चलते स्थानीय सब्जी मंडी में पुलिस बल तैनात था तभी एक चार पहियां वाहन उधर से निकला जिसे पुलिस बल ने रोका औऱ सबार लोगों से अनुमति बाबत पूछा तभी वाहन में से एकाएक कई निहंग सिंख उतरे और उन्होंने पुलिस कर्मियों को घेर लिया और उनपर कटार कृपाण निकाल कर हमला बोल दिया जिसमें एक सहायक सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह का एक हाथ कट गया जबकि एसएचओ सहित 5 पुलिस कर्मी घायल हो गये इस अफरा तफरी में यह सिंख हमलावर वाहन से फरार हो गये।
इस गंभीर घटना के बाद पटियाला पुलिस ने इनकी खोजबीन की तो पता चला यह सभी एक गुरुद्वारे में छुपे है लेकिन धार्मिक इमारत में दाखिल होने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने एक ऑपरेशन चलाया और जब पुलिस ने उस गुरुद्वारे पर मूमेंट किया तो एकाएक उन पर फायरिंग शुरू हो गई।
तब पुलिस के जबाबी हमला बोला तब जाकर यह बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आये ,पुलिस ने मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार किया और मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है लेकिन जब पुलिस ने गुरुद्वारे में इनके कमरे की तलाशी ली तो वह भी चौक गई उनके पास से काफी नगदी भारी मात्रा में हथियार और अफीम बरामद हुई।
इधर पुलिस के एएसआई को पीजेआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उंसके कटे हाथ की सर्जरी की गई। वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी एवं अन्य धार्मिक सिंख संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि यह निहंग समुदाय के सिंख नही हैं इन पर पुलिस कड़ी कार्यवाही करें।