close
देशपंजाब

वर्णिका मामला : पुलिस ने विकास और दोस्त को किया गिरफ़्तार.

Shivpuri case
  • वर्णिका मामला : पुलिस ने विकास और दोस्त को किया गिरफ़्तार
  • गैर जमानती धाराएं जोड़ने के बाद हूई कार्यवाही

पंजाब- चंडीगढ़ – चंडीगढ़ पुलिस ने वर्णिका कुन्डू छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश करने के आरोप में विकास बराला औए उसके दोस्त आशीष को आज गिरफ़्तार कर लिया है,पुलिस उनको रिमान्ड पर लेकर पुख्ता सबूत इकट्ठा करेगी, जिससे आरोपियो के बचने का मौका नही मिल सके।

4 अगस्त की रात वर्णिका के साथ विकास बराला ने छेड़छाड़ की और उसके अपहरण की कोशिश की थी जिसमे उसका दोस्त आशीष भी शामिल था विकास के पिता चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष है उनके प्रभाव में पुलिस ने मामले को हल्के में लिया और आरोपियो की थाने से ही जमानत दे दी, परन्तु पीडिता वर्णिता और उसके आईएएस पिता वीरेन्द्र कुन्डू न्याय के लिए आगे आये और उन्होने मीडिया पर भी जोरदार तरीके से अपना पक्ष रखा, जबकि राजनैतिक लोग भी इस मुद्दे पर आक्रामक हुए और हरयाणा सरकार की भी किरकिरी होने लगी तब दबाव के चलते पुलिस को गायब सीसीटीवी फ़ुटेज मिल गये और उसने उसके आधार पर अब छेड़छाड़ और किडनैपिंग की कोशिश के तहत प्रकरण दर्ज किया।

आज हरयाणा के डीजीपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस कानून के तहत कार्यवाही कर रही है सेक्टर 26 थाना पुलिस ने विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को धारा 365 एवं 511 के तहत गिरफ़्तार कर लिया है और उनपर अपहरण की कोशिश और छेड़छाड़ के मामलो पर कार्यवाही की जा रही है डीजीपी ने बताया कि दोनो आरोपियो को गुरूवार को कोर्ट मै पेश किया जायेगा और कोर्ट से रिमांड पर देने की रिक्वेस्ट की जायेगी, जिससे आरोपियो से पूछताछ करने के साथ क्राइम सीन पर पुलिस तफ़्तीश करेगी जिससे कई तथ्य प्रमाणित होंगे।

आरोपी विकास के पिता और चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा है कि उन्होने पुलिस की जांच को प्रभावित नही किया ना ही राजनैतिक दखल दिया,जिसने अपराध किया है उसे पुलिस की जांच और पीड़िता के बयानो के आधार पर सजा मिले मुझे कोई एतराज नही है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!