ग्वालियर की हजीरा थाना पुलिस ने हाईस्कूल परीक्षा में नक़ल कराने का प्रयास करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। .. टीआई अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि अवधेश , शैलेन्द्र और दीपक राजपूत नमक युवकों को एडीएम ने निरीक्षण के दौरान न्यू आदर्श स्कूल के बाहर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। ..
युवको पर आरोप है कि ये परीक्षा केंद्र में अपने कुछ साथियों को नक़ल कराने का प्रयास कर रहे थे। .. गिरफ्तार किये गए युवकों में से दो स्थानीय निवासी हैं जबकि एक मुरैना का रहने वाला है। ….