close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

पुलिस जिसे अगवा समझ कर तलाश कर रही थी वो कट्टे के साथ गिरफ्तार

z

ग्वालियर- ग्वालियर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके अपहरण की सूचना उसके पिता ने थाने में दे रखी थी। पुलिस को जब पता चला कि एक युवक अवैध हथियारों के साथ निरावली तिराहे पर खडा है। तब घेराबंदी कर उसे दबौच लिया गया। युवक का नाम राजू सिंह चैहान है और वो अवैध हथियारों की तस्करी से जुडा हुआ है। इतना ही नहीं पुलिस ने उस पर दो हजार रूपए का इनाम भी घोषित कर रखा है। एसपी डॅा. आशीष ने बताया कि 15 दिन पहले राजू सिंह के पिता विजय सिंह ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उनका बेटा लापता है और उसका अपहरण हो गया है। पुलिस ने इस पर अपनी जांच भी शुरू कर दी थी।

z1

इसी बीच सोमवार की सुबह क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि एक युवक निरावली तिराहे पर देशी कट्टे के साथ खड़ा हुआ है। पुलिस की टीम वहां पहुंची तो युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह शातिर बदमाश निकला। राजू चैहान लंबे समय से अवैध हथियार बेचता रहा है और कई राज्यों के बदमाशों से उसके संबंध हैं। वह कुछ हफ्ते से लुधियाना में था और वहां अवैध हथियार सप्लाई कर रहा था।

शातिर बदमाश राज के ऊपर पुलिस ने पहले से ही 2000 रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है। अब पुलिस ने राजू को गिरफ्तार करके उसके पास से 315 बोर का एक देशी कट्टा बरामद किया है और उसके दो साथियों, रवि तोमर और नवीन मराठा की तलाश की जा रही है।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!