- डिप्टी रेंजर को मारने वाला आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
- मुख्यमंत्री ने मृतक को दिया शहीद का दर्जा परिजनों को एक करोड़ की मदद का ऐलान
मुरैना/ मध्यप्रदेश के मुरैना में वन विभाग के डिप्टी रेंजर को ट्रेक्टर से कुचलकर मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक डिप्टी रेंजर सूबेदार सिँह कुशवाह को शहीद का दर्जा देने का ऐलान किया हैं साथ ही उनके परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि देने की बात भी कही हैं।
शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान डिप्टी रेंजर कुशवाह ने अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली को रोकने की कोशिश की थी और चालक ने उनके ऊपर ट्रेक्टर ट्राली चढ़ा दी थी और फरार हो गया था बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी मुरेना के सिविल लाइन थाने में इस घटना को लेकर अपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
बताया जाता हैं कि घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने ट्रेक्टर का पीछा भी किया लेकिन रेत माफिया ने पुलिस बल पर गोलियां दागी और ट्रेक्टर छोड़कर फरार हो गए बाद में पुलिस ट्रेक्टरों को नूराबाद थाने ले आई थी, मुरेना एस पी अमित सांघी ने बताया पुलिस ने सक्रियता से पड़ताल की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपियों पर धारा 302 के तहत हत्या का मामला पुलिस ने दर्ज किया हैं।