close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

व्यापम फर्जीवाडा मामला, पीएमटी और फोरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के चार आरोपी सीबीआई कोर्ट में पेश

73080835

ग्वालियर- व्यापम फर्जीवाडा मामले में बुधवार को सीबीआई कोर्ट में तीन आरोपी हाजिर हुए । आरोपियो के वकील ने कोर्ट में आवेदन पेश कर बहस के लिए समय मांगा जिस पर कोर्ट ने 29 जून को तारीख आरोपो को तय करने के लिए नियत कर दी है । दरअसल फारेस्ट गार्ड की 2013 की परीक्षा में श्रवण कुमार अभ्यर्थी ने फार्म भरा था लेकिन उसके स्थान पर संतोष शर्मा नामक युवक सोल्वर बनकर बैठा था । दलाल जाट ने सोल्वर का इंतजाम किया था तीनो ही आरोपी सीबीआई कोर्ट में पेश हुए अब इन पर 29 जून को आरोप तय होगे । इसी तरह व्यापमं फर्जीवाड़े के एक दलाल को ग्वालियर में सीबीआई ने कोर्ट में पेश किया गया।

सीबीआई ने कोर्ट में तर्क रखा कि आरोपी से अभी सॉल्वर के बारे में पूछताछ करनी है। जेएमएफसी विवेकानंद त्रिवेदी की कोर्ट ने आरोपी को एक दिन की रिमांड पर दे दिया। सीबीआई का आरोप है कि पीएमटी 2015 की परीक्षा में आरोपी अरविंद अग्निहोत्री की जगह किसी अन्य सॉल्वर ने परीक्षा दी थी। सीबीआई इंस्पेक्टर नाजिम खान ने विवेचना के बाद इसमें दलाल के तौर पर मुरैना के अनिल यादव को आरोपी बनाया था। साथ ही उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में सीबीआई के अधिवक्ता ने तर्क रखा कि आरोपी से सॉल्वर के बारे में पूछताछ के लिए 3 दिन की पुलिस रिमांड दी जाए। कोर्ट ने सुनवाई के बाद आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिया है…।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!