close
दिल्ली

57 मंत्रियों साहित, नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

PM Modi at Rashtrapati Bhavan
PM Modi at Rashtrapati Bhavan
  • नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, 57 मंत्रियों ने भी ली शपथ

  • अमित शाह भी बने केबीनेट मंत्री,

  • सुषमा स्वराज जेटली सहित 10 पुराने चेहरे गायब, मध्यप्रदेश से 4 मंत्री

नई दिल्ली- देश की नई सरकार ने आज शपथ ग्रहण की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने वाली इस एन डी ए की नई सरकार में 57 मंत्रियों ने शपथ ली जिसमें 24 केबीनेट मंत्री थे तो 24 राज्यमंत्री और 9 ने स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। लेकिन सबसे अधिक चौकाने वाला नाम था बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का जिन्होंने राजनाथ सिंह के बाद तीसरे नम्बर पर केबीनेट मंत्री जे रूप में पड़ एवं गोपनीयता की शपथ ली। सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई।

कुल 57 मंत्रियों में 37 चेहरे पुराने थे तो 19 नये चेहरे शामिल थे, खास बात रही की 10 पुराने मंत्री मोदी केबीनेट में इस बार नही दिखेंगे जिसमें सुषमा स्वराज शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रही लेकिन उन्होंने शपथ नही ली इसके अलावा अरुण जेटली भी खराब स्वास्थ्य चलते नही थे।

वही जो इस बार मंत्री बनने से वंचित रह गई उसमें राज्यवर्धन सिंह उमा भारती मेनका गांधी जे पी लड्डा सुरेश प्रभु प्रमुखता से शामिल थे। शाह के अलावा जो चौकाने वाला नाम था वह था एस. जयशंकर का जो भारत के विदेश सचिव रह चुके है उन्हें मोदी केबीनेट में सीधा केबीनेट मंत्री बनाया गया है।

राष्ट्रपति भवन के परिसर में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह के 8 हजार मेहमान साक्षी बने जिसमें भूटान नरेश भी शामिल थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केबीनेट में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश से 9 मंत्री बनाये गये है वही मध्यप्रदेश से चार मंत्री बने जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर प्रहलाद पटेल थावर चंद गहलोत और फग्गनसिंह कुलस्ते शामिल हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!