close
उत्तर प्रदेश

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल किया, एनडीए और बीजेपी के कई नेता रहे मौजूद

PM Modi Filled Naamankan
PM Modi Filled Naamankan

वाराणसी/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है, उन्होंने तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा हैं खास बात है उनके प्रस्तावकों में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले महंत गणेश्वर शास्त्री भी शामिल थे साथ ही एनडीए और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के लिए सोमवार को सुबह 11.40 बजे से 12.15 बजे के बीच शुभ मुहूर्त निकला था, आज पीएम मोदी सुबह 9.30 बजे दशमोश्मेध घाट पहुंचे और वहां मोजूद 6 पंडितो ने गंगा पूजन कराया इसके बाद उन्होंने गंगा की आरती उतारी और पंडित वेंकट रमण त्रिपाठी ने उन्हें भगवा वस्त्र धारण करवाया करीब 20 मिनट की पूजा अर्चना के उपरांत नरेंद्र मोदी क्रूज से नमोघाट पहुंचे और बाबा कालभैरव के दर्शन कर पूजन किया। पूजा अर्चना के बाद नरेंद्र मोदी वाराणसी के कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा कुछ समय बाद निर्वाचन अधिकारी के कहने पर श्री मोदी कुर्सी पर बैठे। उनके चार प्रस्तावकों में 3 बीजेपी नेताओं के अलावा महंत गणेश्वर शास्त्री शामिल थे जो सभी पीएम मोदी के साथ वहां मोजूद रहे।

पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान एनडीए और बीजेपी का एक तरह से शक्ति प्रदर्शन जैसा लगा क्योंकि इस मौके पर बीजेपी नेताओं के साथ एनडीए घटक दल के प्रमुख नेता भी मोदी जी के साथ एक रैली के रूप में निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू, एलजेपी नेता चिराग पासवान पशुपति पारस आरएलडी नेता जयंत चोधरी अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल एवं अन्य भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और प्रमुख नेता प्रमुखता से शामिल रहे।

जैसा कि वाराणसी लोकसभा से नरेंद्र मोदी ने 2014 और 2019 के बाद तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है 2014 में उन्हें 56 फीसदी और 2019 के चुनाव में 63 फीसदी वोट मिले और उन्होंने जीत हासिल की थी। दो बार उनका विनिंग मार्जिन लगातार बड़ा है देखने होगा 2024 के चुनाव में क्या स्थिति रहती है। उनके मुकाबले इस बार कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय मैदान में हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!