close
उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी का राहुल गांधी अखिलेश पर तंज, 4 जून को हार के बाद दोनों शहजादे विदेश चले जायेंगे, खटाखट – खटाखट -खटाखट

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

प्रतापगढ़/ प्रतापगढ़ में एक जनसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए तंज कसा और कहा कि 4 जून के बाद मोदी सरकार बनेगी खटाखट खटाखट खटाखट… यह आपको पता है लेकिन और भी बहुत कुछ होगा… बताऊं …बताऊं, यह इंडी गठबंधन वाले लखनऊ वाले शहजादे हो या दिल्ली वाले शहजादे यह दोनों विदेश चले जायेंगे ,खटाखट- खटाखट – खटाखट, और पराजय के बाद वली के बकरे को खोजा जायेगा।

जैसा कि पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को हर साल एक लाख रूपये की आर्थिक मदद देने का वादा किया है उन्होंने एक वीडियो में इसका उल्लेख करते हुए कहा था कि हर महिने परिवार की प्रमुख महिला के बैंक एकाउंट में साढ़े आठ हजार रूपये आयेंगे खटाखट खटाखट खटाखट, जून जुलाई अगस्त मई हर महिने साढ़े आठ हजार रूपये आयेंगे कैसे खटाखट खटाखट खटाखट, वहीं अखिलेश यादव ने बीते दिन इंडिया गठबंधन की प्रेस कान्फ्रेस में दावा किया था कि भाजपा की सिर्फ 140 सीटें आएंगी और उत्तर प्रदेश में 80 में से 79 सीटें इंडिया गठबंधन जीत रहा है। दोनों नेताओं के इन बयानों को लेकर ही पीएम नरेंद्र मोदी ने आज इन्ही की भाषा में जबाव देते हुए कटाक्ष किया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!