close
मध्य प्रदेशसागर

घमंडीया गठबंधन सनातन को खत्म करना चाहता है जबकि महात्मा गांधी के अंतिम शब्द थे हे राम, इसका ना नेता का पता ना नेतृत्व का.. विपक्ष पर पीएम मोदी का हमला

PM Modi at Event
PM Modi at Event

सागर / सागर के बीना में स्थित बीपीसीएल रिफायनरी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखी इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्षी घमंडीया गठबंधन देश की सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहता है लेकिन वह यह भूल गया कि महात्मा गांधी के भी अंतिम शब्द थे , हे राम वे भी जीवन में सनातन के पक्ष में रहे।

पीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि एक इंडी एलायंस बना है जिसे लोग घमंडीय गठबंधन भी कहते है इसका नेता तय नहीं है और नेतृत्व पर भ्रम की स्थिति है पीएम ने कहा कि सनातन पर हमला विपक्ष की समझी सोची रणनीति का हिस्सा है जिस सनातन ने गांधी को अंग्रेजो के खिलाफ लड़ने की शक्ति दी आज यह घमंडीया गठबंधन उसे ही समाप्त कर हमें फिर गुलाम बनाना चाहता है उन्होंने कहा जिस सनातन से प्रेरित होकर देवी अहिल्याबाई ने देश के कोने कोने में सामाजिक कार्य किए लेकिन यह घनंडीय गठबंधन इस संस्कृति और परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आया है जिस सनातन ने भारत को वर्षों से जोड़े रखा यह उसे खंड खंड करना चाहते है उन्होंने कहा बुंदेलखंड की भूमि शूरवीरों की धरती है यह सनातन की ताकत थी कि अग्रेजों के शासन में फांसी पाने वाले कहते थे कि हमारा अगला जन्म भारत मां की गोद में हो।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि किसी को भूखा नहीं सोना पड़े किसी गरीब का पेट खाली ना रहे इसलिए गरीब मां के इस बेटे ने गरीबों की चिंता की और 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन दिया। एक जमाना था जब एमपी में अपराधियों का बोलबाला था लेकिन कानून व्यवस्था पर भरोसा नहीं था फिर आर्थिक उधोग कैसे लगते लेकिन आपने हमें मौका दिया और हमने मप्र का भाग्य बदलने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि प्रदेश के उधोग और व्यवसाय को बढ़ाना और आयात को रोकना आप कल्पना कर सकते है कि 50 हजार करोड़ रूपए क्या होते है यह हमारे देश के कई राज्यों का बजट भी इतना नही होता जितना एक ही कार्य में भारत सरकार लगा रही है पीएम मोदी ने कहा बीना में बनने वाला यह पेट्रो केमिकल प्लांट पूरे क्षेत्र को विकास की ऊंचाईयो पर ले जायेगा मैं गारंटी देता हूं कि नई इंड्रस्ट्री आने से नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे उन्होंने कहा मोदी का ट्रेड रिकार्ड आपके सामने है उनका ट्रेड रिकॉर्ड आप याद करिए।

इसके अलावा पीएम मोदी ने सभा स्थल से ही 1800 करोड़ के इंड्रास्ट्रीयल प्रोजेक्ट का वर्चुअली शिलान्यास किया जिसमें नर्मदापुरम में ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क 3 एवं 4 इंदौर, मेगा इंड्रस्ट्रीयल पार्क रतलाम, 6 इंड्रस्ट्रीयल पार्क ( नर्मदापुरम गुना शाजापुर मऊगंज आगर मालवा और मक्सी ) शामिल हैं l खास बात है प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश का यह छठा दौरा है इससे पहले पीएम 12 अगस्त को भी सागर आए थे और रविदास मंदिर की आधारशिला रखी थी।

इधर कांग्रेस प्रवक्ता जयराम नरेश ने एक ट्वीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर उल्टे सबाल उठाएं है

Tags : BJPPolitics
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!