close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

पीएम मोदी ने वर्चूअली ग्वालियर एयर टर्मिनल के उद्घाटन सहित 9811 करोड़ की 14 विकास योजनाओं का किया लोकार्पण और शुभारंभ

Gwalior Air Terminal Open
Gwalior Air Terminal Open

ग्वालियर, आजमगढ़/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 534 करोड़ की लागत से तैयार ग्वालियर में नवनिर्मित एयर टर्मिनल भवन का वर्चुअल उदघाटन किया,साथ ही पीएम ने कुल 9811 करोड़ की राशि की 14 अन्य एयरपोर्ट विकास योजनाओं का आजमगढ़ से वर्चुअल लोकार्पण और शुभारंभ भी किया । ग्वालियर एयरपोर्ट पर आयोजित समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मन्त्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर विशेष रूप से मोजूद थे उन्होंने एयरपोर्ट पर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया की मूर्ति का अनावरण भी किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाईअड्डा ग्वालियर के नवीन टर्मिनल भवन का आजमगढ़ (यूपी) से वर्चुअल उदघाटन करते हुए कहा कि यह विकास की अनंत यात्रा का अभियान हैं मैं और बीजेपी सरकार 24×7 की गति से विकास के लिए दौड़ रहे है हम देश की अवाम के हित में रूकने या थकने वाले नही है पीएम ने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा पहले नेता तो नेता शिलान्यास के पत्थर तक गायब हो जाते थे। उन्होंने कहा आज एयरपोर्ट हाईवे रेलवे से जुड़े इंफ्रास्ट्रेकचर के लिए तो हम काम कर ही रहे हैं साथ ही आम लोगों की सड़क पानी और पर्यावरण से जुड़ी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए भी हम कृतासंकल्पित है। मोदी आज नई सौगात के साथ इसकी गारंटी भी देता है उन्होंने कहा आज ग्वालियर सहित 14 स्थानों में एक साथ विकास का एक नया इतिहास लिखा जा रहा है यह कल का आजमगढ़, आजन्म यानि अनंतकाल तक विकास का गढ़ रहेगा।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा इससे इंडी गठबंधन की नींद उड़ी हुई है जो आजतक जातिवाद तुष्टीकरण और परिवारवाद की राजनीति करते आए थे वे अब 10 साल से लगातार हो रहे विकास को देखकर हैरान है उन्होंने कहा सीएम योगी के नेतृत्व में आज यूपी में भारी बदलाव आया है जो कल तक भय और माफियाराज देखते थे अब यहां कानून का राज कायम हुआ है लोग काफी खुश है।

इस मौके पर केंद्रीय मन्त्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज मेरे पिताजी माधवराव सिंधिया के जन्म दिवस पर मेरी आजी अम्मा के नाम के इस एयरपोर्ट का शुभारंभ हुआ है। हमारे देश का प्रतिनिधित्व कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया के साथ ही चांद पर भी भारत का झंडा गाढ़ कर रख दिया है। आज ग्वालियर के साथ ही देश के 15 एयरपोर्ट का शुभारंभ हो रहा है, देश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। 9811 करोड़ की लागत की योजना का लोकार्पण एक साथ हो रहा है। अटल जी के द्वारा शुरू हुए इस एयरपोर्ट का नाम मेरे आजी अम्मा के नाम पर रखा। मेरे पिताजी माधवराव सिंधिया ने इस एयरपोर्ट का विकास किया और आज विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है।इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि 534 करोड़ की लागत से सिर्फ 16 महीने में बनने वाला यह देश का पहला एयरपोर्ट है जो इतने कम समय बना है। आज मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ग्वालियर एयरपोर्ट है। ग्वालियर को देश के 10 से ज्यादा शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ा है,लेकिन आज जबलपुर के लोकार्पण के साथ ही तीन नए एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं।अब रीवा, दतिया, उज्जैन, गुना, शिवपुरी में भी एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं। जल्द ही मध्य प्रदेश में 10 एयरपोर्ट हो जाएंगे।ग्वालियर आज विकसित ग्वालियर हो चुका है आज मुझे इस बात की खुशी है कि ग्वालियर के विकास के लिए मेरे पिताजी की जयंती पर बीजेपी कांग्रेस सभी एक साथ विकास के लिए मंच पर मौजूद है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बदलते भारत और विकसित भारत और ग्वालियर के बढ़ते गौरव का गवाह ग्वालियर का एयरपोर्ट है,मोहन यादव ने कांग्रेस नेता स्व. माधवराव सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा की आज खास बात यह है कि माधवराव सिंधिया जी की जयंती है। माधवराव सिंधिया का नाम विकास के लिए देशभर में जाना जाता है,ग्वालियर घराने ने देश सेवा के लिए हमेशा भूमिका निभाई है। खुशी की बात है ग्वालियर में विमानतल का लोकार्पण हुआ है और उज्जैन में एयरपोर्ट बनने की घोषणा हुई उन्होंने कहा राजमाता ने जनसंघ से लेकर भाजपा तक सहारा दिया है।ग्वालियर की धरती के आधार पर भारतीय जनता पार्टी जनसंघ के जमाने से धीरे-धीरे जब बढ़ने लगी तो सबसे पहले आसरा स्व राजमाता सिंधिया से मिला था। आज राजमाता की याद में एयरपोर्ट का शुभारंभ हुआ है। आज जब उनकी प्रतिमा हमारे सामने आई तो आंखों में उनका चेहरा उतर आया।

गौरतलब है कि देश के नागर विमानन इतिहास में सबसे कम समय में राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाईअड्डा ग्वालियर का नया टर्मिनल भवन बनकर तैयार हुआ है। इसमें ग्वालियर के सांस्कृतिक ,ऐतिहासिक वैभव और वास्तुकला की झलक दिखाई देती है,एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 498 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से रिकॉर्ड लगभग 16 माह में टर्मिनल भवन का काम पूरा किया गया है। अत्याधुनिक उड्डयन सेवाओं से सुसज्जित यह टर्मिनल अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस हैं। लगभग 20 हजार 230 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया गया टर्मिनल भवन एक साथ 1400 यात्रियों को सुविधायें देने में सक्षम है। इसमें 16 चैकइन काउण्टर्स, 4 लिफ्ट, 4 पैसीजर ब्रिज, 6 एक्सरे मशीन, 3 एस्केलेटर एवं 700 वाहनों की पार्किंग क्षमता विकसित की गई है। हवाईअड्डे पर बुनियादी ढाँचे के निर्माण के अलावा ग्वालियर को अधिक से अधिक शहरों से जोड़ने की क्षमता विकसित की गई है। वर्तमान में ग्वालियर से अहमदाबाद, बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, मुम्बई व अयोध्या के लिये हवाई उड़ानें उपलब्ध हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!