close
दिल्लीदेश

कांग्रेस ने तीन बार तोड़ा देश, विपक्षी गठबंधन इंडिया नही घमंडिया है बैंगलुरू में हुआ यूपीए का क्रिया कर्म, कांग्रेस मणिपुर समस्या की जनक, फिर आगे बड़ेगा मणिपुर कहा पीएम मोदी ने

PM Modi at LokSabha
PM Modi at LokSabha

नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने भारत माता के तीन बार टुकड़े किए और वह नॉर्थ ईस्ट की समस्या की जनक हैं। विपक्ष के गठबंधन पर उन्होंने कहा यह इंडिया नही घमंडिया हैं जो एनडीए को चुराकर बेंगलुरू में यूपीए का क्रियाकर्म करने के बाद बनाया गया है करीब पौने दो घंटे की चर्चा के बाद पीएम ने कहा मणिपुर की समस्या का हल जल्द निकलेगा वह फिर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा।

मणिपुर मामले को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी गंठबंधन I.N.D.I.A. का लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। प्रधानमंत्री ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर 133 मिनट का भाषण दिया जिसमें करीब पौने दो घंटे में 44 बार उन्होंने कांग्रेस का नाम लेकर उसपर और विपक्ष पर हमला बोला, खास बात है करीब 100 मिनट बाद जब समूचा विपक्ष सदन का वॉक आउट कर गया तब प्रधानमंत्री मणिपुर पर बोले।

उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत करते हुए कहा यह अविश्वास प्रस्ताव सरकार के खिलाफ नही बल्कि विपक्ष का फ्लोर टेस्ट हैं जिसके लिए राजनीति ही पहली प्राथमिकता है यही वजह है कि दोनों सदनों में जनविश्वास बिल मेडिकल बिल डेंटल कमीशन बिल जैसे कई और बिल आए लेकिन आपको उसपर चर्चा की फुर्सत नही थी जिससे जनता का विश्वास आप से जाता रहा,अविश्वास प्रस्ताव आप लाए फील्डिंग विपक्ष ने लगाई लेकिन चौके छक्के हमारी तरफ से लगे विपक्ष नो कॉन्फिडेंस पर नो बॉल कर रहा था और हम सेंचुरी लगा रहे है।

पीएम ने कहा यह समय देश के लिए अहम है क्योंकि यह कालखंड जो गड़ेगा उसका प्रभाव एक हजार साल तक पड़ेगा इसलिए फिलहाल एक ही बात पर हमारा फोकस होना चाहिए केवल देश का विकास,खुशहाली का संकल्प और उसे पूरा करने में जी जान से जुट जाना। लेकिन विपक्ष ने अविश्वास की आड़ में देश के नागरिकों का आत्मविश्वास तोड़ा है क्योंकि देश के नौजवानों को घोटाला रहित सरकार मिली देश की बिगड़ी सांख में सुधार आया भारत का मान बढ़ाया लेकिन विपक्ष ने उपलब्धियों पर अविश्वास कर जनता के आत्मविश्वास को तोड़ा जबकि आज देश के 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए आईएमएफ कहता है भारत ने गरीबी को करीब करीब खत्म कर दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस और विपक्ष जिन चीजों की बुराई करता है उससे हमारा भला ही होता है तीन उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा विपक्ष और कांग्रेस कहती थी बैंकिंग सिस्टम डूब गया,डिफेंस के हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी एचएए एलआईसी डूब गई लेकिन आज यह सभी सफलता की बुलंदी पर है यह जिस कंपनी को बुरा कहे उसके शेयर पर पैसा लगा दे अच्छा ही होगा।

उन्होंने कहा अगले तीसरे अटेम्प्ट में जब भारत विश्व की तीसरी एकोनॉमी बनने जा रहा है लेकिन कांग्रेस को किसी पर विश्वास ही नहीं है वेक्सीन पर भरोसा नहीं सर्जीकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर भी भरोसा नहीं है जिसके चलते देश में कांग्रेस की विश्वसनीयता भी खत्म होती जा रही है जिसके चलते तामिलनाडू में 1962 में उसे आखिरी जीत मिली जबकि बंगाल में 1972, यूपी गुजरात बिहार में 1985 के बाद वह सत्ता में नहीं आई और त्रिपुरा में 1988 ओडिसा में 1995 नागालैंड में 1998 के बाद यह बाहर हो गई जबकि दिल्ली आंध्र बंगाल में कांग्रेस के विधायक नही है साफ है जनता से ही कांग्रेस को नो कॉन्फीडेंस मिल रहा है। लेकिन यदि मोदी पानी पिए और उसे पसीना आने पर वह उसे पोछे तो उसे यह अपनी उपलब्धि बताने लगते है कहते है हमारे हमले के कारण मोदी का गला सूख गया ,पसीना आ गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस ने भारत को तीन बार तोड़ा 1962, 1993 और 2011 में और भारत तेरे टुकड़े होंगे उस गैंग को यह समर्थन देते है उनसे पूछिए कच्छतीवू क्या है तामिलनाडू का आगे का तट किसने किस देश को दिया तब वो क्या भारत का अंग नहीं था उस समय कोन पीएम था इंदिरा गांधी कांग्रेस का इतिहास भारत को छिन्न भिन्न करने का रहा,मिजोरम में देश की वायुसेना से किसने हमला करवाया आज भी वहां के लोग उस दिन शोक मनाते है नॉर्थ ईस्ट में वहां लोगों के विश्वास को सरकार ने तोड़ा और असम को अपने हाल पर छोड़ दिया कोन पीएम था पंडित नेहरू थे।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष के गठबंधन इंडिया पर भी सीधा हमला करते हुए कहा कि यह इंडिया नही घमंडिया है जो यह समझते है कि नाम बदल कर देश पर राज कर लेंगे परंतु देश के लोगों को काम नजर आता है नाम नहीं आपने सिर्फ नाम से योजनाएं बनाई यह चश्मा अब पुराना हो गया विपक्ष और कांग्रेस ने पुरानी दीवार पर प्लास्टर कर लिया और यूपीए का बैंगलुरू में क्रिया कर्म कर दिया साथ ही एनडीए की चोरी कर ली।

पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा परिवारवाद से देश को नुकसान होता रहा लेकिन कांग्रेस को परिवारवाद ही पसंद है जिसके लिए उसने कई नेताओं को मारा बाबू जगजीवन राम को भी नहीं छोड़ा कितने नाम लीजिए परिवारवाद ने सबकुछ बर्बाद कर दिया लोहिया सहित कई नेताओं की तस्वीर तक नहीं लगाई जमाने दिल्ली में पीएम म्यूजियम बनाया। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा लंका हनुमान ने नही जलाई यह रावण के घमंड ने जलाई तभी कांग्रेस 400 से 40 पर आ गई।

कांग्रेस और विपक्ष के एकाएक सदन का वॉक आउट करने पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा जिसका लोकतंत्र पर भरोसा नहीं वह सुनाते है उनमें सुनने का धैर्य नही, अमित शाह ने मणिपुर के बारे में विस्तार से सदन में बता दिया, मणिपुर में अदालत के फैसले के बाद दो पक्षों में हिंसा का दौर शुरू हुआ परिवारों ने अपने स्वजन खोए महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए यह अक्षम्य है दोषियों को सजा दिलाने केंद्र राज्य मिलकर प्रयास करेंगे मणिपुर में शांति के प्रयास चल रहे है और मणिपुर में जल्द शांति का सूरज उगेगा और मणिपुर फिर से आत्म विश्वास के साथ आगे बड़ेगा मैं सभी बेटियों माताओं बहनों से कहना चाहता हूं देश और सरकार आपके साथ हैं।

Tags : PM Modi

Leave a Response

error: Content is protected !!