नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव परिणामों के बाद शाम बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने मोजूद पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि एनडीए देश में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अमित शाह और राजनाथ सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, आज बड़ा मंगल का दिन है देश में तीसरी बार लगातार एनडीए की सरकार बनने जारही है हमारे प्रतिद्वंदी कुल मिलाकर भी बीजेपी के बराबर सीट नहीं जीत पाए मेरी मां के जाने के बाद यह मेरा यह पहला चुनाव है लेकिन देश की माता बहनों ने मां की कमी महसूस नही होने दी उन्होंने मुझे नई प्रेरणा दी, उन्होंने कहा कांग्रेस का चार राज्यों में सूपड़ा साफ हो गया है और आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया केरल में सीट जीती तेलंगाना में पहले से दोगुनी सीट जीती और भाजपा ने उड़ीसा में पहली बार सरकार बनाई।
पीएम मोदी ने कहा यह देश के 140 करोड़ जनता की जीत है आज से दस साल पहले देश निराशा के गर्त में था और 10 साल पहले हमें बदलाव के लिए जनादेश मिला और हमारा दूसरा कार्यकाल विकास की गारंटी था आज का पल मुझे भावुक करने वाला है हम देश की गरीबी दूर होने तक नही रुकेंगे और देश विकास का नया अध्याय लिखेगा। उन्होंने कहा हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखेंगे और हमें हर प्रकार के करेप्शन को खत्म करना है उन्होंने कहा हम 10 घंटे काम करेंगे और देश को आगे बढ़ाएंगे।
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि जब बीजेपी 77 सीटे तक जीत जाती है तो कोई कुछ नही कहता लेकिन विपक्षी पार्टियां यदि 30 – 40 सीट ही जाती है तो धूम मचाने लगती है वह यह भूल जाती है कि देश की जनता ने नरेंद्र मोदी के साथ है।