close
दिल्ली

मणिपुर में महिलाओं की नग्न परेड, संसद और राज्यसभा में हंगामा, विपक्ष तत्काल चर्चा पर अड़ा, देश शर्मसार हुआ कहा पीएम मोदी ने

PM Modi on Manipur
PM Modi on Manipur

नई दिल्ली/ आज लोकसभा और राज्यसभा में मणिपुर में महिलाओं के साथ गैंगरेप और उनकी नग्नावस्था में परेड निकाले जाने का मुद्दा छाया रहा, विपक्ष इस मामले को लेकर सदन में 267 के तहत तत्काल चर्चा पर अड़ा रहा जब उनकी मांग को तवज्जों मिली तो उसने शोरगुल करते हुए 267 हंगामा खड़ा कर दिया। व्यविधान के कारण राज्यसभा और लोकसभा दोनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है जबकि सत्ता पक्ष का कहना था कि विपक्ष सदन को चलने ही नहीं देना चाहता।

मणिपुर की हैवानियत फैलाने वाली विडियो वायरल होने के बाद आज विपक्ष सत्ता पक्ष पर हावी दिखा। इस दिल दहलाने वाली विडियो सामने आने पर लोकसभा और राज्यसभा के दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया और इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मणिपुर की घटना से देश को स्तब्ध करने वाली है इससे नारियों के सम्मान को भारी ठेस लगी है इसलिए अध्यक्ष महोदय से विपक्ष का अनुरोध है कि आज सभी विषयों को कैंसिल करते हुए अनुच्छेद 267 के तहत इसी मुद्दे पर चर्चा कराएं। आपके पास 38 पार्टियों को बुलाने का समय है लेकिन मणिपुर जहां घर जलाएं जा रहे है लूट और हिंसा हो रही है अब तो महिलाओं के साथ रेप और दरंदिगी भी हो रही है मणिपुर जल रहा है और वहां के लिए आपके पास समय ही नहीं है साफ है मणिपुर की घटनाओं से सरकार को कोई मतलब नहीं लगता।

इधर बीजेपी नेता पियूष गोयल ने कहा कि विपक्ष और कांग्रेस सदन को चलने देना ही नही चाहते वह पहले से ही यह निश्चित करके सदन में आए और आते ही हंगामा करने लगे। जबकि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार थी उसके वावजूद भी कांग्रेस और अन्य पार्टियों के सदस्य डिस्कर्शन ही होने देना चाहते।

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि विपक्ष सदन में अनुच्छेद 267 के तरह तुरंत चर्चा कराना चाहता है लेकिन बीजेपी नही चाहती वह 167 के तहत चर्चा कराने की बात कह रही है जो कब होगी एक सप्ताह बाद होगी कह नहीं सकते।

खास बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मणिपुर को लेकर अपनी चुप्पी तोडी और कहा कि मेरे ह्रदय में आज पीड़ा और क्रोध दोनों है और आज देश के 140 करोड़ लोग शर्मसार है और विदेश में हमारी बेइज्जती हो रही है पीएम ने कहा किसी भी समाज के लिए पाप करने वाले गुनाह करने वाले कोन हैं कितने हैं यह अपनी जगह है मैं मणिपुर सहित सभी राज्यों से कहता हूं कि इस तरह की घटनाओं पर वे कड़े कदम उठाएं, उन्होंने कहा मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा और उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जायेगी।

गंभीर पहलू है कि वीडियो वायरल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगते हुए स्वत संज्ञान लेने की चेतावनी दी है एससी ने कहा है कि यह वीडियो देखकर हम परेशान है संवैधानिक लोकतंत्र में यह स्वीकार नही है इस तरह की घटना बर्दाश्त से बाहर है यदि केंद्र सरकार अभी भी कार्यवाही नही करता तो सुप्रीम कोर्ट को दखल देना होगा।

जैसा कि मणिपुर में मैतई और कुकी नगा के बीच 3 मई से टकराव और हिंसा की शुरूआत हुई थी और यह घटना दूसरे दिन 4 मई की है जब कुकी बाहुल्य गांव में करीब एक हजार हथियार और डंडों लाठियों से लैस करीब 1 हजार लोगो हमला बोला था इसी दौरान दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर भीड़ ने परेड कराई थी ITLF का आरोप है कि इससे पहले घरों में बड़े स्तर पर लूटमार और आगजनी की गई और इन महिलाओं का गैंगरेप किया गया।

नांगपोक पुलिस थाने में शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है और आश्चर्यजनक बात है कि मणिपुर में 150 से अधिक लोग मारे गए 50 हजार लोग बेघर हो गए करोड़ों की संपत्ति खाक हो गई लोग सड़कों पर आ गए और पूरे 78 दिन बाद एक FIR दर्ज हुई और पहली बार एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है जो वहां की बीरेन सिंह सरकार की लापरवाही और जानबूझकर की गई अनदेखी और पुलिस की निष्क्रियता का एक बड़ा नमूना है।

Tags : Parliament

Leave a Response

error: Content is protected !!