सागर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मप्र के सागर के बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से स्थापित संत रविदास स्मारक एवं संग्रहालय का भूमिपूजन किया इस अवसर पर पीएम ने कहा आज सागर में समरसता का सागर उमड़ा हुआ है देश की इसी साझी संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने लिए इस स्मारक की नींव रखी जा रही है मेरा सौभाग्य है कि इसके भूमिपूजन का मुझे मौका मिला, और मैं चाहता हूं एक डेढ़ साल बाद जब यह बन जाएं तो इसका शुभारंभ करने भी मैं आऊं। उन्होंने कहा मैं बनारस का सांसद हूं जहां महान संत रैदास जी का जन्म हुआ इस तरह मेरे लिए आज दोहरी खुशी का मौका हैं।
पूजा अर्चना और नींव खोदकर पीएम मोदी ने इस भव्य स्मारक का विधि विधान से भूमि पूजन किया, तत्पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में संत रविदास को नमन करते हुए कहा सागर में बनने वाला संत रविदास स्मारक एवं संग्रहालय पवित्रता और दिव्यता होगी यह दिव्यता महान संत की शिक्षाओं के जरिए अलौकिक होगी जो इस भवन के निर्माण के साथ जोड़ा गया है यहां समरसता यात्राओं के जरिए एक एक मुट्ठी मिट्टी के साथ अनाज भी भेंट किया गया है जब प्रेरणा और प्रगति एक साथ जुड़ेंगे तो एक नए युग की शुरूआत होती हैं। यही वजह है देश के साथ एमपी भी आगे बढ़ रहा हैं।
प्रधानमंत्री ने संत रविदास के एक दोहे को उद्धृत करते हुए कहा “ऐसा चाहू राज में जहां मिले सभी को अन्न, छोट बड़ो सब से रैदास रहे प्रसन्न” आजादी के अमृतकाल में हम देश की गरीबी भूख से मुक्त करने के प्रयास कर रहे हैं। सागर में लाख बंजारा ने पानी की अहमियत समझी, आज लाख बंजारा की इस योजना को मूर्तिरूप देते हुए हमारी सरकार पिछड़े आदिवासी क्षेत्रों में पानी पहुंचा रही है साथ ही बाबा साहेब के पंचतीर्थ के रूप को विकसित करने का बीड़ा उठाया हुआ है हाल में एक रेल्वे स्टेशन का नाम टटत्या भील मामा के नाम पर रखकर आदिवासियों को सम्मान दिया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा आज का दिन मध्यप्रदेश बुंदेलखंड और सागर के लिए काफी अहम और सौभाग्य वाला है संत शिरोमणि रविदास जी महान संत थे जिनका दिव्य और अलौकिक मंदिर इस धरती पर बनने जा रहा है संत रविदास महाराज भारत को जोड़ने वाले महान संत थे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के फैसलों से एमपी की तस्वीर बदल रही है बीना के पेट्रो केमीकल्स बिना रिफाइनरी पर आधारित पेट्रो केमीकल्स उत्पाद के अलावा केन बेतवा प्रॉजेक्ट में बुंदेलखंड की 20 लाख एकड़ जमीन सिंचित होगी जिससे मप्र हरियाणा और पंजाब को पीछे छोड़ देगा।
कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा मंत्री भूपेन्द्र सिंह गोविंद सिंह राजपूत प्रमुख रूप से मोजूद थे।