close
भोपालमध्य प्रदेश

पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, कहा कुछ लोगों ने 2014 से मेरी सुपारी दी, कसा तंज कांग्रेस कहेगी अप्रेल फूल बनाया पर यह ट्रेन टू चल पड़ी

PM Modi Starts Vandebharat in Madhyapradesh
PM Modi Starts Vandebharat in Madhyapradesh

भोपाल / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर हजरत निजामुद्दीन को रवाना किया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे देश में कुछ लोगों ने 2014 से ही मोदी की छवि खराब करने का संकल्प लिया है और इसके लिए उन्होंने तरह तरह के लोगों को सुपारी दे रखी है इसके लिए कुछ लोग देश के अंदर तो कुछ बाहर रहकर काम कर रहे है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे कांग्रेस के साथी कहेंगे मोदी उन्हें एप्रिल फूल बना रहा है लेकिन यह क्या यह ट्रेन तो चल पड़ी।

मध्यप्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन का आज पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया यह ट्रेन रोजाना कमलापति से सुबह 5.40 पर दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन को रवाना होगी और वहां से दोपहर 1.10 बजे पहुंचेगी और हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 2.40 पर चलेगी और रात 10.10 बजे कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुंचेगी।इस बीच वह झांसी ग्वालियर और आगरा में हॉल्ट करेगी। फिलहाल 2 अप्रैल को यह दिल्ली से चलेगी और 3 अप्रैल को कलमापति से निर्धारित समय पर रवाना होगी और उसी दिन से नियमित हो जायेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह 9.25 पर विशेष विमान से भोपाल आए थे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विमानतल पर उनकी अगवानी की थी उसे उपरांत पीएम सीधे कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने कुशाभाई ठाकरे हॉल पहुंचे और वहां 4 घंटे रहे उसके उपरांत 3.10 बजे वह रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुंचे यहां उन्होंने स्कूली छात्रों से बातचीत की और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से सफर में तेजी आएंगी साथ ही प्रोफेशनल कारोबारी और युवाओं को नई सुविधा मिलेगी उन्होंने कहा रेल्वे के इतिहास में कोई प्रधानमंत्री दो बार एक स्टेशन पर नही आया होगा लेकिन मेरे को यह सौभाग्य मिला इससे पहले देश के इस सर्व सुविधायुक्त स्टेशन का मेने लोकार्पण भी किया था।
उन्होंने कहा 21 वी सदी का भारत एक नई एप्रोच के साथ काम कर रहा है पहले की सरकारें तुष्टीकरण में व्यस्त रहती थी और देश के संतुष्टिकरण पर ध्यान नहीं देती थी वह केवल वोटों के संतुष्टीकरण को अहमियत देती थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कांग्रेस एक परिवार को देश का प्रथम परिवार मानती है कांग्रेस के मित्र बयान देते होंगे कि मोदी एक अप्रेल को अप्रेल फूल बना रहे है परंतु यह ट्रेन तो चल दी मैं बता देना चाहता हूं यह हमारे कौशल सामर्थ्य और आत्मविश्वास का प्रतीक है जबकि कांग्रेस केवल एक ही परिवार को अपना सबकुछ मानती है।

उन्होंने कहा 9 साल में हमने रेलवे का सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क बनाया इस आधुनिकीकरण के दौर में 6 हजार स्टेशनों को बॉय फॉय की सुविधा दी और देश के 900 से अधिक रेलवे स्टेशन सीसीटीवी से सुसज्जित हुए है। आज सांसद रेल के स्टोपेज नही बल्कि वंदे भारत ट्रेन की मांग करते हैं। इस दौरान उन्होंने इंदौर की घटना पर दुख भी व्यक्त किया। जिसके चलते पीएम के स्वागत के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए।

जबकि कार्यक्रम में मोजूद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि रेल सुविधाओं में भारत आज अग्रणी देशों में है खास बात है हमारे वर्ड क्लास 1200 रेल्वे स्टेशनों प्रॉजेक्ट में से 80 स्टेशन मध्यप्रदेश के है। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी केंद्र की सरकार ने विदेशी की जगह स्वदेशी तकनीकी को अहमियत दी हैं।

खास बात रही कि कमांडर कॉन्फ्रेंस से पहले कोविड की जांच में 22 लोग कोरोना पोजर्टिव पाएं गए थे उसमे नेवी चीफ एडामिरल हरिकुमार भी शामिल थे इन सभी को कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं किया गया एडमिरल हरिकुमार बाद में दिल्ली रवाना हो गए।

Tags : EventVandebharat Express

Leave a Response

error: Content is protected !!