नई दिल्ली – देश के 71 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फ़हराया और देशवासियो के नाम अपने संदेश कहा कि सन् 2022 तक हम हर गरीब को उसका घर, बिजली, पीने का पानी जरूर मुहैया करवा दैंगे, वही उन्होने कहा कि काश्मीर की समस्या का खात्मा गोली या गाली से नही काश्मीरियो को गले लगाकर होगा वही आतंकवादियो को चेतावनी देते हुएं कहा कि उनके खिलाफ़ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
आज राजधानी नई दिल्ली के लाल किला मैदान पर बड़ा ही दिलकश नजारा था हो भी क्यो ना आज विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत की स्वाधीनता का शुभ दिन और उसके जश्न का दिन जो था मैदान पर उत्साह और उमंग छाई थी स्कूली बच्चो के समूह व्दारा तिरंगे रंगो मै छपा ध्वज और सफ़ेद नीले रंग मै भारत का नाम अमिट होकर उभर रहा था,उस दौरान प्रधानमंत्री का आगमन और उनका राष्ट्रीय ध्वज को फ़हराना और राष्ट्रीय गीत की सुमधुर ध्वनि के साथ उसको सलामी दैना वैभव एवं गरिमा युक्त क्षण थे,फ़िर तीनो सैनाओ के जावांजो की विहंगम परेड एक अलग रोमांच की अनुभूति मौजूद लोगो मै भर रही थी।
आजादी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिको को सम्बोधित करते हुए विश्वास दिलाया कि काश्मीर की समस्या का हल गोली मै या गाली से नही होगा बल्कि काश्मीर के बाशिन्दो की समस्याओ को हल हम उन्हें गले लगाकर करेंगे, परंतु उन्होने अलगांव और आतंक फ़ैलाने वालो को चेतावनी दी कि उनकी हरकतें देश बर्दाश्त नही करेगा और आतंकवादियो के खिलाफ़ हमारी जंग तब तक जारी रहेगी जब तक वे समूल नष्ट नहीं हो जाते।
प्रधानमंत्री मोदी ने गोरक्षा के नाम पर की जा रही गुन्डागर्दी पर फ़िर कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा कतई सहन नही की जायेगी हमारा देश गांधी और बुद्ध का देश है इसलिये हिंसा का रास्ता नही अपनाये,मोदी ने अपने चुनावी वायदे की याद ताजा कराते हुए कहा कि 2022 तक हर देशवासी और गरीब को उसका हक मिलेगा और हरएक को उसका घर्,बिजली और पीने का साफ़ पानी हम दैंगे, इसके उपरान्त रंगारंग कार्यक्रमो का आयोजन हुआ।