जयपुर– राजस्थान के दौरे पर आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहा चर्चा करते हुए केन्द्रीय भाजपा सरकार और पीएम नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ़ की। शाह ने कहा पीएम मोदी आजादी के बाद सबसे योग्य और सर्वमान्य नेता के रूप में उभरे है। नोट्बन्दी को एतिहासिक फ़ैसला बताते हुए शाह ने कहा उसके परिणाम अच्छे आ रहे है वही जीएसटी को भी सभी ने स्वीकार कर लिया है।
शाह ने यह भी कहा कि तीन साल के मोदी सरकार के कार्यकाल में विपक्षी पार्टिया तक भ्रष्टाचार या अन्य कोई आरोप नही लगा पायी जबकि यूपीए सरकार घोटालो की सरकार थी। उन्होने कहा यही बजह है कि हाल में 4 राज्यो के चुनाव में आमजन ने भाजपा को चुना है, वही जनधन योजना, स्वरोजगार योजना, रसोई गैस देने की योजना की उन्होने आमजन को लाभ देने वाली योजना बताते हुए जमकर सराहा, शाह ने कहा सर्जीकल स्ट्राइक से देश की सुरक्षा का बैहतरीन उदाहरण मोदी सरकार ने दुनिया और देश के सामने रखा है।