नई दिल्ली/ दिल्ली विधानसभा चुनाव का फिलहाल ऐलान नहीं हुआ है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक सभा के माध्यम से वहां चुनावी बिगुल जरूर फूंक दिया और कहा कि दिल्ली वाले सम्हल जाए आम आदमी पार्टी दिल्ली और आपके लिए एक आपदा है उन्होंने कहा यह कट्टर बेईमानों की पार्टी है जिसने आपके साथ धोखाधड़ी की है। यदि चाहता तो अपने लिए मै भी शीशमहल बनवा लेता।
शुक्रवार को दिल्ली में वीर सावरकर के नाम पर डीयू का नया नामकरण आज पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ है इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर खुलकर हमला किया और सीधा सीधा आरोप लगाया कि यह पार्टी दिल्ली और दिल्ली वासियों के लिए एक बड़ी आपदा है जो पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी और यह पार्टी कट्टर बेईमानों की पार्टी है जो दिल्ली को ठगने का काम कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा इन्होंने जो वायदे किए आज तक पूरे नहीं किए इन्होंने दिल्ली वासियों के घरों तक साफ पानी पहुंचाने का वादा किया यमुना को साफ करने का वादा किया लेकिन इन्होंने कोई काम नहीं किया यमुना साफ नहीं हुई उल्टा पानी का टैंकर माफिया राज दिल्ली में ला दिया। शिक्षा व्यवस्था को नष्ट कर दिया आज दिल्ली के लोग भारी परेशान है।
पीएम मोदी ने कहा इन्होंने विकास की कोई योजना नहीं दी उल्टा केंद्र की सरकार की योजनाओं को भी इन्होंने लागू ही नहीं किया इन्होंने महिला और बुजुर्गों की तमाम योजनाओं सहित आयुष्मान योजना को रोका। हम आम गरीब और जरूरत मंद को खुदका मकान देना चाहते है लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं होने दिया लेकिन अपने लिए जनता की करोड़ों की कमाई से शीशमहल जरूर बनवा लिया उन्होंने कहा यदि मैं चाहता तो अपने लिए भी ऐसा ही शीशमहल खड़ा कर सकता था लेकिन बीजेपी हमेशा गरीब सर्वहारा वर्ग के लिए योजना बनाती है और उसपर काम करती है।
पीएम के जबाव में केजरीवाल का पलटवार —
लेकिन पीएम के भाषण पर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है और कहा कि आपदा दिल्ली में नहीं बल्कि बीजेपी पर आई हुई है वह भी तीन तरह की आपदा, पहली आपदा बीजेपी दिल्ली में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं दे पाई, दूसरी आपदा इसके पास कोई निरेटिव नहीं है इसके पास कोई मुद्दा नहीं है तीसरी आपदा इसके पास दिल्ली के लिए कोई एजेंडा नहीं है और एक और आपदा और दिल्ली में आई हुई है यहां वह कानून व्यवस्था में फैल साबित हुई है बीजेपी ने 2022 तक सभी के लिए पक्के मकान का वादा किया था केंद्र ने 2 करोड़ की आबादी में केवल 4500 मकान बनवाए पकी मकान का वादा करने वाली बीजेपी झुग्गी वालो को उजाड़ती है शिक्षा स्वास्थ्य में उसने कोई काम नहीं किया।
यह बात भी अहम है —
आज दिल्ली के एक कॉलेज का नाम बदलकर वीर सावरकर के नाम पर रखा गया और खुद प्रधानमंत्री ने उसका नामकरण किया जो एक अहम बात है ।लेकिन सबाल यह भी उठ रहा है कि बीजेपी क्या वीर सावरकर और हिंदुत्व के मुद्दे पर दिल्ली में चुनाव में उतरना चाहती है उसने फिलहाल दिल्ली के लिए अभी सीएम फेस या किसी अपने नेता का चेहरा आगे नहीं किया है तो क्या बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी और हिंदुत्व के चेहरे पर दिल्ली फतह करने की फिराक में है?