नई दिल्ली/ विपक्ष के अपने गठबंधन को INDIA नाम देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खुलकर हमला बोला है उन्होंने कहा सारा विपक्ष आज दिशाहीन हो गया है उसके पास कोई विजन नहीं है उन्होंने कहा इंडिया नाम रखने से कुछ नही होता इंडिया तो पीएफआई इंडियन मुजाहदीन और ईस्ट इंडिया कम्पनी भी लगाती थी। इसका जवाब देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा आप कुछ भी कहे लेकिन हम INDIA है और मणिपुर वासियों के जख्मों पर मरहम लगाने और शांति बहाली के लिए हम प्रयास करते रहेंगे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को निशाना बनाते हुए कहा कि उन्होंने इससे पहले इतना हताश और दिशाहीन विपक्ष आज तक नहीं देखा विपक्ष के पास कोई विजन ही नही है उन्होंने तंज कसते हुए कहा केवल INDIA लगाने से कुछ नही होता ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था इंडियन मुजाहद्दीन ने भी इंडिया लगाया था और पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफआई) ने भी INDIA लगाया था लेकिन क्या हुआ सभी के सामने है। उन्होंने कहा हम देश को आने वाले सालों में हर हाल में विकसित राष्ट्र बनाएंगे।
विपक्ष भी कहा खामोश रहने वाला था विपक्ष की तुलना आतंकी संगठन और ईस्ट इंडिया कंपनी से करने पर पीएम को जवाब देने कांग्रेस नेता राहुल गांधी सामने आए। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा आपकी मर्जी है आप हमें जो कहे ,लेकिन हम INDIA है आपकी जो मर्जी कह कर हमें बुला सकते है लेकिन हम INDIA है। हम मणिपुर की मदद करेंगे वहां की आवाज उठाएंगे,हम मणिपुर के जख्मों पर मरहम लगाएंगे हम महिला, बच्चों के आंसू पोंछेगै ,उनके लिए प्यार और शांति लायेंगे और वहां भारत के विचार का पुनःनिर्माण करके रहेंगे।